नई दिल्ली: चिपचिपाती गर्मी में सबको बारिश की बूंदों का इंतजार है. मानसून की लगातार भविष्यवाणियां हो रही हैं. मगर आईएमडी के सभी अनुमान फेल हो रहे हैं. केरल में दस्तक देने के बाद महाराष्ट्र होते हुए मानसून आगे बढ़ रहा है. मगर इस बीच एक जगह ऐसी है, जहां से मानसून आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब समझ आ गया है कि आखिर मानसून को लेकर आईएमडी के दावे फेल क्यों हो रहे हैं. दरअसल, मानसून केरल, महाराष्ट्र होते हुए गुजरात पहुंचा है. मगर गुजरात से आगे वह बढ़ ही नहीं रहा है.
आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात में समय से चार दिन पहले 11 जून को ही दस्तक देने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण राज्य के अन्य हिस्सों में आगे नहीं बढ़ पाया है. आईएमडी के अहमदाबाद मौसम केंद्र के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 11 जून को दक्षिण गुजरात के नवसारी में दस्तक दी थी, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण यह चार दिन से आगे नहीं बढ़ पाया है.
कहां अटका है मानसून
मौसम वैज्ञानिक ने आगे कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 15 जून को गुजरात में प्रवेश करता है और 20 जून तक अहमदाबाद और सौराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों सहित अन्य भागों में आगे बढ़ता है. 25 जून तक मानसून सौराष्ट्र के अधिकांश भागों में पहुंच जाता है और 30 जून तक यह पूरे गुजरात को कवर कर लेता है.’ इस बीच, आईएमडी ने अगले पांच दिनों में राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. हालांकि, शुक्रवार और शनिवार को कुछ इलाकों में मानसून-पूर्व बारिश हुई.
कब गुजरात से निकलेगा मानसून
आईएमडी की मानें तो अगले सप्ताह मानसून ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों को कवर कर सकता है. अभी उत्तर-पश्चिम से आने वाली निम्न-स्तरीय गर्म हवाएं बंगाल की खाड़ी के ऊपर मानसून को प्रभावित कर रही हैं. इसकी वजह से ही सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया के राज्यों में अभी भी तपती गर्मी है. अभी तक पूरे देश में मानसून की बारिश सामान्य से 4 प्रतिशत कम रही है. खासकर उत्तर-पश्चिम भारत में 53 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वर्षा की कमी देखी गई है.
यूपी-बिहार और झारखंड में कब मानसून?
मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में इस महीने के अंत तक यानी 27 जून के आसपास मानसून की दस्तक हो सकती है. 18 जून तक पश्चिम बंगाल में मानसून पहुंचेगा और कई जिलों में बारिश होगी. कोलकाता में 16, 17 और 18 जून को बारिश की संभावना है. झारखंड में मानसून 19 जून के आसपास आने की उम्मीद है. इसके एक दो दिन बाद यानी 20 जून के बाद बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. उत्तर प्रदेश में भी 21 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है. बता दें कि अभी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड के इलाकों में भंयकर गर्मी है.