नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले राउंड के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों के अंतर से हरा दिया. इस मैच में रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने 218 रन बनाए. यह इस वर्ल्ड कप का हाइएस्ट स्कोर भी है.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. इस दौरान निकोलस पूरन ने 53 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली. इस दौरान 8 छक्के और 6 चौके जमाए. स्ट्राइक रेट 184.90 का रहा.
फिर कैरेबियन गेंदबाजों ने दम दिखाया और अफगानिस्तान टीम को 114 रनों पर समेट दिया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी प्लेयर 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने 3 विकेट झटके. इस मैच में कई धांसू रिकॉर्ड भी बने हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…
टी20 इंटरनेशनल में हाइएस्ट पावरप्ले स्कोर
- 102/0 – साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2023
- 98/4 – वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, 2021
- 93/0 – आयरलैंड vs वेस्टइंडीज, 2020
- 92/1 – वेस्टइंडीज vs अफगानिस्तान, 2024
वेस्टइंडीज के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैचों में जीत
- 28 – डेरेन सैमी
- 14 – रोवमैन पॉवेल
- 13 – कीरोन पोलार्ड
- 11 – कार्लोस ब्रेथवेट
- 8 – निकोलस पूरन
टी20 में विंडीज की सबसे लंबी जीत का सिलसिला
- 8* – 2024
- 7 – 2012-2013
- 5 – 2017
- 4 – 2015-2016
टी20 वर्ल्ड कप में विंडीज की सबसे लंबी जीत का सिलसिला
- 4* in 2024
- 3 in 2012 (चैम्पियन)
- 3 in 2014 (सेमी-फाइनलिस्ट)
- 3 in 2016 (चैम्पियन)
टी20 में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी हार (रनों में)
- 116 रन vs इंग्लैंज, कोलंबो, 2012
- 104 रन vs वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2024
- 101 रन vs भारत, दुबई, 2021
- 72 रन vs श्रीलंका, दाम्बुला, 2024
- 68 रन vs आयरलैंड, अबु धाबी, 2013
टी20 में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी जीत (रनों में)
- 134 रन vs युगांडा, गयाना, 2024
- 104 रन vs अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024
- 84 रन vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2014
- 74 रन vs ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 2012
- 73 रन vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
*यह सभी जीत टी20 वर्ल्ड कप में आई हैं.