नई दिल्ली: YouTube आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसका इस्तेमाल लगभग हर उम्र के लोग करते हैं. सभी अपनी दिलचस्पी के अनुसार यहां वीडियो सर्च करते हैं.
YouTube की लोकप्रियता
YouTube की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई वीडियो देखता है. कुछ भी सर्च करना हो या कुछ सीखना हो तो हम तुरंत YouTube ओपन कर लेते हैं.
मिलती है कई चीजें
YouTube पर आपको हर टॉपिक पर कई वीडियोज में मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने शौक व जरूरत के हिसाब से चेक कर सकते हैं. यहां कुछ भी सर्च करना बहुत ही आसान है और यही वजह है कि आज दादादादी व नानानानी की उम्र के लोग भी YouTube पर अच्छा टाइम पास कर लेते हैं.
YouTube सर्च टॉपिक
YouTube पर वैसे तो कई चीजें सर्च की जाती हैं लेकिन सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक की बात करें तो यहां पहले म्यूजिक वीडियोज का नाम सामने आता है. YouTube पर लोग अपनी पसंद व ट्रेंड के अनुसार म्यूजिक वीडियोज सर्च करते हैं.
DIY वीडियो
आजकल हर कोई घर पर ही अपने छोटेमोटे काम निपटा लेना चाहता है. ऐसे में DIY वीडियो YouTube पर काफी सर्च किए जाते हैं. जहां आपको घर बैठै मरम्मत करने से लेकर बालों में किरेटिन करने तक का तरीका सीखने को मिलता है.
गेमिंग वीडियो
YouTube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों में गेमिंग वीडियोज भी शामिल हैं. यहां आपको नए गेम्स और उनसे जुड़े रिव्यू के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है.
व्लॉग होते हैं सर्च
YouTube पर आजकल व्लॉगिंग का काफी ट्रेंड है. सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक हर कोई यहां अपनी डेली लाइफ पर व्लॉग बनाकर डालते हैं. लोग YouTube पर टाइम पास के लिए ऐसे व्लॉग देखना पसंद करते हैं.
मेकअप व हेयर स्टाइल
YouTube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों में मेकअप और हेयर स्टाइल के वीडियोज भी शामिल हैं. जिनकी मदद से लोग पार्लर जाए बिना घर बैठे ही पार्लर जैसा मेकप और आसान हेयर स्टाइल बनाना सीखते हैं.