छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 74 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश की बाकी बची हुई पांच सीटें भी शामिल है। बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतने का दावा कर रही है लेकिन यहां से एक सीट ऐसी है जो अभी भी पार्टी के लिए अभेद्य किला बनी हुई है। ये सीट है कमलनाथ का गढ़ रही छिंदवाड़ा। बीजेपी लंबे समय से इस सीट को नहीं भेद पाई है। ऐसे में सबकी निगाहें इसी सीट पर टिकी हुई हैं। कांग्रेस ने इस सीट से इस बार भी कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। माना जा रहा था कि नकुलनाथ को टक्कर देने के लिए बीजेपी यहां से कोई मजबूत चेहरा उतार सकती है लेकिन पार्टी ने ऐसा ना करते हुए दो बार इसी सीट से हार झेल चुके बंटी साहू को ही एक बार फिर मौका दिया गया है।
कमाल की बात ये है कि बीजेपी के इस दांव ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। नाथ परिवार भी ये मान चुका है इस बार बंटी साहू को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि बंटी साहू लगातार यहीं से कमलनाथ जैसे कद्दावर नेता को टक्कर देते आए हैं। बंटी साहू को लोकसभा का टिकट पहली बार मिला है लेकिन छिंदवाड़ा से वह दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और कमलनाथ को कड़ी टक्कर दे चुके हैं।
पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में भले ही बंटी साहू को हार झेलनी पड़ी लेकिन वोटों का अंतर कुछ ज्यादा नहीं था। 2019 के विधानसभा उपचुनाव में बंटी साहू केवल 25 हजार वोटों से पीछे रह गए थे जबकि 2023 के विधानसभा चुनावों में कमलनाथ और उनके बीच वोटों का अंतर महज 34 हजार ही था। ऐसे में बीजेपी का मानना है कि छिंदवाड़ा में बंटी साहू कहीं ना कहीं लोगों के बीच जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और उनकी छवि निडर उम्मीदवार के तौर पर उभरी है। यही वजह है कि बीजेपी ने इस बार किसी नए या मजबूत चेहरे को टिकट ना देकर कमलनाथ को उन्हीं के गढ़ में टक्कर देने वाले बंटी साहू को टिकट दिया है।
उधर माना जा रहा है कि कमलनाथ भी बंटी साहू को छिंदवाड़ा से टिकट देने की बीजेपी की रणनीति को भांप चुके हैं। ऐसे में नकुलनाथ की छिंदवाड़ा में जीत पक्की करने के लिए वह खुद यहां ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार करेंगे।
अन्य चार सीटों का क्या हाल?
छिंदवाड़ा के अलावा बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में उज्जैन, धार, इंदौर और बालाघाट के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। उज्जैन (अजा) लोकसभा सीट से अनिल फिरोजिया को तो धार (अजजा) सीट से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा इंदौर लोकसभा सीट से शंकर लालवानी को और बालाघाट से डॉक्टर भारती पारधी को टिकट दिया गया है।