नई दिल्ली: सरकार ने देश भर में PAN 2.0 शुरू करने का ऐलान किया है. इस नए पैन कार्ड 2.0 में क्यूआर कोड होगा. इसके लिए सरकार 1432 करोड़ रुपये खर्च करेगी. आइए आपको पैन 2.0 के बारे में विस्तार से बताते हैं.
केंद्र सरकार ने देश भर में PAN 2.0 शुरू करने का ऐलान किया है. इस नए पैन कार्ड 2.0 में क्यूआर कोड होगा. इसके लिए सरकार 1432 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसका मकसद पैन कार्ड की प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाना है. ऐसे में लोगों के मन में इसको लेकर काफी सवाल हैं, जैसे पैन कार्ड 2.0 कैसे बनेगा, क्या इसे बनवाने के लिए पैसे देने होंगे, इसको कहां बनवाना होगा. अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको पैन कार्ड 2.0 के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं.
क्या है PAN 2.0?
PAN 2.0 एक नई प्रणाली है जो पैन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विसिस को एक ही जगह पर लाएगी. अब तक पैन से जुड़े कामों के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स थी. लेकिन अब एक ही वेबसाइट पर सभी काम हो सकेंगे. इसमें पैन कार्ड बनवाना, अपडेट करना, सुधार करना, आधार से लिंक करना, दोबारा जारी करवाना और पैन कार्ड की वैलिडिटी चेक करना जैसे काम शामिल हैं.
नए पैन कार्ड में QR कोड क्यों है?
QR कोड पैन कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करने में मदद करता है. पैन कार्ड में क्यूआर कोड आना कोई नई बात नहीं है. क्याआर कोड 2017-18 से ही पैन कार्ड में आ रहे हैं. PAN 2.0 में भी ये कोड रहेंगे लेकिन अब ये डायनामिक होंगे यानी इनमें पैन डेटाबेस की लेटेस्ट जानकारी दिखेगी.
क्या अब नया PAN कार्ड बनवाना होगा?
कई लोगों को मन में यह सवाल है कि क्या अब उन्हें नया पैन कार्ड बनवाना होगा. आपको बता हैं ऐसा नहीं है. आपको नया PAN कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है. आपका पुराना पैन कार्ड वैलिड रहेगा. आपको अपने ईमेल पर नए डिजाइन वाले पैन कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी मिलेगी, इसके लिए आपको आवेदन करने की भी जरूरत नहीं है.
PAN 2.0 बनवाने के लिए कितने पैसे लगेंगे?
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई फीस नहीं है. आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के QR कोड के साथ अपने पैन कार्ड को नए डिजाइन में अपग्रेड कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपको फिजिकल कार्ड चाहिए तो आपको आवेदन करना होगा और इसके लिए 50 रुपये का पेमेंट करना होगा.
क्या पुराना पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा?
आपका पुराना पैन कार्ड तब तक इनवैलिड नहीं होगा जब तक कि वह आपके आधार नंबर से लिंक न हो. आपके पैन कार्ड पर QR कोड न होने से उसकी वैधता प्रभावित नहीं होगी.
सरकार PAN सिस्टम को क्यों अपग्रेड कर रही है?
सरकार का मकसद PAN सिस्टम को ज्यादा एफिशियंट, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाना है. सिस्टम को मॉडर्नाइजेशन करके सरकार का उद्देश्य टैक्स में सुधार करना और प्रशासनिक बोझ को कम करना है.
एक से ज्यादा PAN कार्ड रखने वालों का क्या होगा?
इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के प्रावधानों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा PAN कार्ड नहीं रख सकता है. अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन है तो उसे अपने अधिकार क्षेत्र के निर्धारण अधिकारी को इसकी सूचना देना होगा और अतिरिक्त पैन को डिलीट या डिएक्टिवेट करवाना होगा.