नई दिल्ली l केंद्र सरकार ‘ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है जो असंगठित श्रमिकों के लिए बेहद कारगर होगा. इस पोर्टल पर श्रमिकों को राष्ट्रीय डेटाबेस मिलेगा. सरकार इस पोर्टल को 26 अगस्त को शुरू करेगी. बुधवार को ई-श्रम पोर्टल के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया. ई-श्रम पोर्टल की मदद से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पहचान होगी. सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन नेताओं ने ई-श्रम पोर्टल का स्वागत किया है और इसकी सफल लॉन्चिंग और लागू करने के लिए अपना समर्थन दिया है.
e-SHRAM Portal, to be launched on 26 Aug 2021, will cover all Unorganized Workers of the Nation to link them with various Social Security schemes.#ShramevJayate pic.twitter.com/RoCkg8FBto
— Ministry of Labour & Employment, GoI (@LabourMinistry) August 24, 2021
देश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की बड़ी तादाद को देखते हुए सरकार का यह कदम बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. देश में अभी तक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का कोई डेटाबेस या सटीक आंकड़ा नहीं है. इससे श्रमिकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. इस कमी को दूर करने के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया जा रहा है जहां श्रमिकों की पूरी जानकारी दर्ज होगी. आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में लगभग 43.7 करोड़ असंगठित श्रमिक हैं. सरकार का कहना है कि इस पहल (ई श्रम पोर्टल की शुरुआत) का फायदा और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी असंगठित श्रमिकों को मिल सकेगा.
Today Sh. Bhupender Yadav, Hon'ble Minister of Labour and Employment, Environment, Forest and Climate Change, Govt. of India unveiled the logo of e-SHRAM Portal–National Database of Unorganized Workers, that will be launched on 26th Aug 2021. https://t.co/v6phSTLw34 pic.twitter.com/PMq6PpWfxn
— Ministry of Labour & Employment, GoI (@LabourMinistry) August 24, 2021
क्या करेगा ई श्रम पोर्टल
ई श्रम पोर्टल की मदद से श्रमिकों के आंकड़े और जानकारी जुटाई जाएगी. फिर उसी आधार पर सरकार श्रमिकों के लिए योजनाएं और नियम बनाएगी. सरकार सुनिश्चित करेगी कि योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों तक पहुंचे. सरकार की तरफ से देश के सभी श्रमिकों के लिए पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. इसी आधार पर सरकार श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करेगी. सरकार की तैयारी ई-श्रम पोर्टल पर लगभग 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है.
ई श्रम पोर्टल शुरू होने के बाद असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उसी दिन से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. अपनी पूरी जानकारी देने के बाद खुद को ई श्रम पोर्टल से जोड़ सकते हैं. इसके लिए श्रमिक को जन्म तिथि, होम टाउन, मोबाइल नंबर और सामाजिक श्रेणी जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा आधार कार्ड का नंबर और बैंक खाते की डिटेल दर्ज करनी होगी. ये सभी जानकारी देने के बाद श्रमिक अपने को रजिस्टर कर सकते हैं.
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
ये सभी जानकारी देने के बाद श्रमिकों को एक ई श्रम कार्ड जारी किया जाएगा जिसमें उन्हें 12 नंबर का एक विशिष्ट कोड दिया जाएगा. इसी कोड से उस श्रमिक की पहचान होगी. इसी कोड के आधार पर श्रमिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूर जैसे निर्माण मजदूर, प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले और घरेलू श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करना है.
श्रमिकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में श्रम मंत्रालय मदद करेगा. इसमें राज्य सरकार, ट्रेड यूनियन और कॉमन सर्विस सेंटर भी मदद करेंगे. श्रम पोर्टल शुरू होने के बाद पूरे देश में इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. सरकार इसके लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर भी बना रही है. यह नंबर 14434 होगा जिस पर श्रमिक फोन कर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं. अगर रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आती है तो उसके समाधान का उपाय भी टोल फ्री नंबर पर बताया जाएगा.
खबर इनपुट एजेंसी से