पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती के दूसरे फेज की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए यह लगातार दूसरी बड़ी वैकेंसी है.
बिहार में इस वैकेंसी के माध्यम से शिक्षकों के कुल 69,706 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन करने से पहले वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर लें. इस वैकेंसी में एग्जाम पैटर्न 30+40+80 के फॉर्मूले पर बेस्ड है. क्या है ये फॉर्मूला आइए समझते हैं.
शिक्षक भर्ती परीक्षा
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो शिक्षक भर्ती में कुल पेपर 150 अंकों का होगा. इसमें 30+40+80 के फॉर्मूले पर पेपर आएगा. इस परीक्षा में 30 अंकों का भाग 1 होगा. भाग 1 में लैंग्वेज अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा जो उर्दू और बांग्ला भाषा विषय लेंगे उनके सवाल होंगे.
भाग 2 में कुल 40 सवाल होंगे. इसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, सोशल साइंस, भूगोल और पर्यावरण से सवाल होंगे. इसके बाद भाग 3 में कुल 80 सवाल होंगे. तीसरे भाग में मैथ्स एंड साइंस, सोशल साइंस, हिंदी, उर्दू, संस्कृत और अंग्रेजी के सवाल होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
बिहार शिक्षक भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
बिहार में जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 69,706 पदों पद भर्तियां होंगी. इसमें Middle School Teacher यानी कक्षा 6 से 8 के लिए कुल 31982 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा TGT Teacher के कुल 18877 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं, PGT Teacher के कुल 18577 पदों पर भर्तियां होंगी.
बिहार में इस वैकेंसी के लिए 14 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 है. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स वैकेंसी की डिटेल्स और सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में अच्छे से जान लें.