नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने उन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, जो उनके कार्यकाल के दौरान में शुरू के दौरान शुरू हुई और चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 77वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर देशवासियों को ‘विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ योजना (Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) का सौगात भी दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस योजना की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद देश में पारंपरिक कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद कर उन्हें आगे बढ़ाना है।
इस योजना की शुरुआत 15 हजार करोड़ रुपये के बजट से की जाएगी। इस योजना के तहत कारीगरों और छोटे व्यवसायियों को आर्थिक मदद की जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 के दौरान इस योजना की घोषणा की थी।
पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) के माध्यम से देश के हर कारीगर को सहायता प्रदान करेगी। इसके जरिए लोन प्राप्त करने में आसानी, हुनर की प्रशिक्षण, तकनीकी समर्थन, डिजिटल सशक्तिकरण, कच्चा माल और विपणन शामिल होगा।
आपको बता दें कि विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन, सभी कुशल मजदूर और मशीनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा उनके उपकरणों और मशीनों की पूजा की जाती है। कारखानों और उद्योगिक संस्थानों में इस दिन पूजा और हवन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी होता है।