लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच बुधवार को दूसरे एशेज टेस्ट (The Ashes) के पहले दिन का खेल शुरू होने के समय ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और करीब पांच मिनट तक खेल बाधित रहा। पर्यावरण के लिये काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर ऑरेंज पाउडर भी उड़ाए। इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो एक प्रदर्शनकारी को 50 मीटर तक ले गए और सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।
प्रदर्शनकारी अपने साथ ऑरेंज कलर का पाउडर लेकर आए थे। वह उसे पिच पर डालकर मैच को रोकना चाहते थे। लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके बाद उन्होंने उसे हवा में उड़ा दिया। सभी के मन में ये सवाल है कि वह ऑरेंज कलर का पाउडर था क्या? प्रदर्शनकारी जो ऑरेंज पाउडर लेकर आए थे वह पेंट था। वह जॉनी बेयरस्टो को कपड़ों पर भी लग गया था। जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम जाकर जर्सी बदलनी पड़ी।
दूसरे को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा। बाद में बेयरस्टो इंग्लैंड के चेंजिंग रूम में गए क्योंकि उनके ऊपर पाउडर गिर गया था। लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा ,‘पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।’
खेलों में कई बार पहुंचा चुके बाधा
इस साल इस ग्रुप ने ब्रिटेन में कई खेल आयोजनों में बाधा पैदा की है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान उन्होंने इंग्लैंड टीम की बस को रोका। इसके अलावा प्रीमियर लीग फुटबॉल, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी बाधा पहुंचा चुके हैं। इनका मकसद ब्रिटिश सरकार को नये ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है।