नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को विजयी बनाने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोहली 18वें सीजन में एक बार फिर से आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं और वो टीम के साथ जुड़ गए हैं।
ज्यादा पोस्ट करने से नहीं आता जीवन में कोई बदलाव
आईपीएल के इस सीजन से पहले 36 साल के कोहली ने आरसीबी इनोवेशन लैब के भारतीय खेल शिखर सम्मेलन में कई मामलों पर बात की और ये भी बताया कि वो सोशल मीडिया पर क्यों बहुत ज्यादा पोस्ट नहीं डालते। कोहली ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर बहुत अधिक पोस्ट नहीं डालता क्योंकि टेक्नोलॉजी बिना किसी गोल के विनाशकारी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से मेरे जीवन में कोई बदलाव नहीं आता। लोगों की टिप्पणियों का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, इसलिए मुझे पोस्ट करने की आवश्यकता नहीं है।
कोहली ने बताया भारत ने क्यों जीता चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल
कोहली से पूछा गया कि अब काफी काफी शांत दिखते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए। मेरी आक्रामकता एक समस्या थी और अब मेरी शांति एक समस्या है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भारत क्यों जीत पाया इसके बारे में कोहली ने कहा कि एक टीम के रूप में हमने दूसरों की तुलना में परिस्थितियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाया, इसलिए हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
नहीं पता संन्यास के बाद क्या करूंगा
विराट कोहली ने कहा कि अब मैं शायद ऑस्ट्रेलिया का दौरा आगे नहीं कर पाऊं इसलिए पहले जो कुछ भी हुआ उससे मैं संतुष्ट हूं। वहीं अपनी रिटायरमेंट के बाद वो क्या करेंगे इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं संन्यास के बाद क्या करूंगा, हाल ही में मैंने एक साथी से यही सवाल पूछा, और मुझे भी यही जवाब मिला। हां, लेकिन बहुत यात्रा करनी पड़ सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि क्रिकेट का ओलंपिक का हिस्सा होना हमारे लिए एक शानदार मौका है, पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बहुत अच्छी बात होगी।