अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है, क्योंकि वॉट्सऐप में एक बग मिलने की सूचना है, जिसे वॉट्सऐप की सिक्योरिटी के लिए खतरा माना जा रहा है। इस बग की वजह से वॉट्सऐप अकाउंट ऑटोमेटिकली लॉगआउट हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स एक्स पर कई वॉट्सऐप अकाउंट लॉगआउट होने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इससे कैसे बचाव किया जा सकता है?
क्या है शिकायत?
वॉट्सऐप अकाउंट लॉगआउट होने की सबसे ज्यादा शिकातत डेस्कटॉप पर मिल रही है। आमतौर पर वॉट्सऐप अकाउंट लॉगआउट होने के बाद दोबारा लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट को ओटीपी जरूरी होती है। हालांकि बग की वजह से ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में इसे एक बड़ा सिक्योरिटी खतरा माना जा रहा है। इस बग की शिकायत एंड्रॉयड, आईओएस और वेब यूजर्स को हो रही है।
कैसे करें बचाव?
वॉट्सऐप सपोर्ट पेज के मुताबिक यह एक सिक्योरिटी इश्यू है। फिलहाल इस बग में बचने के लिए वॉट्सऐप की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि आप अपनी सुरक्षा के लिए टू फैक्टर अथेंटिकेशन प्रॉसेस अपना सकते हैं।
कैसे ऑन करें टू फैक्टर अथेंटिकेशन
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें। इसके बाद Setting ऑप्शन पर टैप करें।
- फिर आपको Account ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको टू फैक्टर अथेंटिकेशन ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद अकाउंट सिक्योर बनाने के लिए 6 डिजिट कोड डालना होगा।
- इसके साथ ही ईमेल दर्ज करना होगा और ईमेल वेरिफाई करना होगा।
- इसके बाद जब आपका वॉट्सऐप अकाउंट लॉगआउट होगा, तो सिक्योरिटी पिन डालना होगा।