नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में iOS के लिए कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इनमें से एक है स्टेटस। यह फीचर Facebook पर पहले से ही उपलब्ध है। अब इसे WhatsApp पर लाया जा रहा है। अब तक, आपको इसे देखने के लिए एक अलग सेक्शन दिया गया होता था जिसमें आपको सभी के स्टेटस दिखाई देते थे। हालांकि, नए फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को दूसरों की प्रोफाइल पिक्चर में स्टेटस सिंबल देखने को मिलेगा। यह सिंबर हरे या नीले कलर में दिखाई देगा यह वैसा ही है जैसा Facebook या इंस्टाग्राम पर दिखाई देता है।
इसके अलावा, WhatsApp iOS यूजर्स के लिए एक नया स्टेटस रिएक्शन फीचर भी ला रहा है, जो उन्हें रिएक्शन भेजकर स्टेटस पर रिएक्ट करने की अनुमति देगा। ठीक वैसा ही जैसे हम इंस्टाग्राम पर किसी स्टोरी पर रिएक्ट करते हैं। इतना ही नहीं, WhatsApp ने चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए Facebook के बिटमोजी जैसे अवतार को भी रोलआउट किया है। यह फीचर एंड्रॉइड के लेटेस्ट बीटा अपडेट के तहत आता है। यह बीटा वर्जन 2.22.23.9 है।
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp वर्तमान में अवतार प्रोफाइल फोटो नाम के एक फीचर पर काम कर रहा है। इससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल इमेज के तौर पर पर्सनल अवतार सेट कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है। इसे Android, iOS और डेस्कटॉप के लिए WhatsApp के अपडेट के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। WaBetaInfo ने इसके लिए कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक अवतार को कस्टमाइज किया जा सकता है और इसे सेलेक्ट किया जा सकता है। यह फीचर यूजर्स को काफी पसंद आएगा और माना जा रहा है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाए।