नई दिल्ली। आज के वक्त में WhatsApp के बिना कोई भी काम संभव नहीं है। लेकिन WhatsApp चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। अक्सर देखा जाता है कि कई मौकों पर इंटरनेट की कमी की वजह से WhatsApp काम नहीं करता है। ऐसे में आज हम आपको बिना इंटरनेट के WhatsApp चलाने की टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। इसका तरीका बेहद सिंपल है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
कैसे करें इसका इस्तेमाल
- अगर आप बिना मोबाइल इंटरनेट के WhatsApp चलाना चाहते हैं, तो आपके पास डेस्कटॉप और लैपटॉप की जरूरत होती है।
थ्री डॉट पर करें क्लिक - सबसे पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। फिर टॉप कॉर्नर पर दिखने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन पर टैप करना होगा और मल्टी-डिवाइस बीटा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
करें मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी - इसके बॉटम पर JOIN BETA पर क्लिक करना होगा। फिर आपको बीटा वर्जन को ज्वाइन करना होगा। इसके बात आपको बैक जाना होगा। इसके बाद मल्टी डिवाइस बीटा का कंफर्मेशन मिलेगा। इसके बाद आप चार डिवाइस को लिंक कर पाएंगे.
फॉलो करें ये स्टेप्स - इसके बाद आपको लैपटॉप और डेस्कटॉप पर https://web.whatsapp.com/ पर क्लिक करना होगा। फिर मोबाइल पर मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Step 1 और Step 2 करना होगा। इसके बाद Step 3 पूरा होने के बाद लिंक्ड डिवाइस पर क्लिक करना होगा।
ऐसे बिना इंटरनेट WhatsApp कर पाएंगे इस्तेमाल
फिर आपको Link A Device ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको https://web.whatsapp.com/ डेस्कटॉप और लैपटॉपर पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। फिर आपका डेस्कटॉप और लैपटॉप लॉगइन हो जाएगा। इस तरह आप बिना इंटरनेट के WhatsApp इस्तेमाल कर पाएंगे। नोट – इन्हीं स्टेप को फॉलो करके iPhone पर बिना इंटरनेट WhatsApp इस्तेमाल किया जा सकेगा। Similarly, you can follow these steps for your iPhone also.