नई दिल्ली। WhatsApp दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप है। ऐसे में स्कैमर्स इसके जरिए लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश का 28 साल का एक व्यक्ति एक खतरनाक साइबर स्कैम का शिकार हो गया और 2 लाख रुपये से अधिक की रकम गंवा दी।
ये इसलिए हुआ क्योंकि उस व्यक्ति ने अनजान नंबर से एक तस्वीर डाउनलोड की थी। यह तस्वीर एक आम तस्वीर की तरह ही दिखती है। इसे स्टेग्नोग्राफी हैकिंग मैथर्ड है, जिससे लोगों को ठगा जा रहा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
WhatsApp Image Scam जो खाली कर देगा अकाउंट
WhatsApp पर लगा सकेंगे डेढ़ मिनट का स्टेटस; नए फीचर को लाने की तैयारी में कंपनी”WhatsApp पर लगा सकेंगे डेढ़ मिनट का स्टेटस; नए फीचर को लाने की तैयारी में कंपनी”
क्या था पूरा मामला?
ये स्कैम प्रदीप जैन नाम के व्यक्ति के साथ हुआ, जो बार-बार आ रहे कॉल और मैसेज से परेशान होकर उन्होंने वॉट्सऐप फाइल खोली दी, जिससे अनजाने में हैकर्स को उसके फोन का एक्सेस मिल गया।
हाल ही में सामने आए इस स्कैम ने इस्तेमाल की गई एडवांस तकनीक के कारण साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट काफी परेशान हैं। जैन को सुबह एक वॉट्सऐप मैसेज मिला जिसमें पूछा गया था कि क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं? और साथ में एक तस्वीर भी थी।
शुरू में तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन कई बार फॉलो-अप कॉल करने के बाद उन्होंने हार मान ली और दोपहर 1:35 बजे के आसपास तस्वीर डाउनलोड कर ली।
कुछ ही मिनटों में उनके केनरा बैंक खाते से 2.01 लाख रुपये गायब हो गए। यह पैसा हैदराबाद के एक एटीएम से निकाला गया था। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि जब बैंक ने ट्रांजेक्शन को वेरिफाई करने की कोशिश की, तो स्कैमर्स ने फोन पर जैन की आवाज को कॉपी करके इसमें भी कामयाबी हासिल कर ली।
क्या है स्टेगनोग्राफी?
एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्कैम में स्टेगनोग्राफी तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक इमेज भेजी जाती है, जिसके जरूरी बिट में इस तकनीकी का इस्तेमाल करके मैलवेयर के साथ एम्बेड किया गया था। यह तकनीक डेटा के सबसे छोटे बिट्स को बदलकर सामान्य मीडिया फाइलों, जैसे .jpgs, .pngs, .mp3s, या PDFs में कोड को छिपा देती है, ताकि फाइल अभी भी एक आम इमेज की तरह दिखे और काम करे।
साइबर एक्सपर्ट तुषार शर्मा ने कहा कि इस तरह के कोड को इमेज के अलग-अलग रंग या ट्रांसपेरेट परतों में छिपाया जा सकता है, जो चुपचाप मैलवेयर इंस्टॉल कर देता है। ये आपके बैंक क्रेडेंशियल जैसी जरूरी जानकारी चुरा लेता है।
महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज? Jio, Airtel और Vi दे सकते हैं करोड़ों यूजर्स को झटका; कितना होगा मंथली खर्च”महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज? Jio, Airtel और Vi दे सकते हैं करोड़ों यूजर्स को झटका; कितना होगा मंथली खर्च”
कैसे रहें सुरक्षित
- इस परेशानी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यहां हम आपको कुछ जरूरी प्वॉइंट्स बताने जा रहे हैं।
- कभी भी अनजान नंबर से आए मीडिया डाउनलोड न करें।
- वॉट्सऐप सेटिंग में ऑटो-डाउनलोड बंद करें।
- हमेशा अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।
- अपने फोन में आए OTP को किसी के साथ शेयर न करें।
- अनजान नंबर से आने वाले कॉल से बचने के लिए म्यूट अनजान कॉल सेटिंग ऑन करें।
- अगर कोई नंबर संदिग्ध लगे तो उसे ब्लॉक करें।