हैदराबाद। हैदराबाद में बीजेपी की महिला प्रत्याक्षी माधवी लता पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने एक बुर्का पहने हुई मुस्लिम महिला को अपनी पहचान बताने के लिए कहा. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं से बुर्का उठाने और अपना चेहरा दिखाने के लिए कहते हुई नजर आ रही हैं ताकि पहचान सत्यापित हो सके.
हैदराबाद कलेक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मालाकपेट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.” वह पुलिसकर्मियों से यह भी कहती दिखीं कि मतदाताओं को पूरी जांच के बाद ही मतदान केंद्रों में जाने दें.
तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा हैं. धारा 171सी किसी चुनावी अधिकार के स्वतंत्र प्रयोग में हस्तक्षेप या हस्तक्षेप के प्रयास से संबंधित है. वहीं, धारा 186 किसी भी लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में स्वेच्छा से बाधा डालने से संबंधित है. धारा-505 को किसी वर्ग या समुदाय के व्यक्तियों को किसी अन्य वर्ग या समुदाय के खिलाफ कोई अपराध करने के लिए उकसाने या उकसाने की संभावना के लिए लागू किया जाता है. हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की माध्वी लता की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से सीधी टक्कर है. दोनों नेताओं के बीच बीते कुछ समय में काफी तीखी जुबानी जंग भी देखने को मिली है.