प्रतापगढ़ l यूपी के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 22 वर्षीय एक दुलहन ने दूल्हे और बारातियों के नशे में होने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। शादी शनिवार की रात टिकरी में होनी थी लेकिन जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे, उसके दोस्तों और कई मेहमानों को नशे की हालत में देखा तो उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। शराब के नशे में धुत दूल्हे ने समारोह शुरू होने से पहले दुलहन के साथ डांस करने की कोशिश की, जिसके बाद दुलहन ने यह फैसला लिया।
शुरू में घरवालों ने उसके व्यवहार को नजरअंदाज किया, लेकिन जब उसने दुलहन को डांस फ्लोर पर खींचने की कोशिश की तो वहां का माहौल खराब हो गया। दुलहन के परिवार ने उसके फैसले का समर्थन किया और दूल्हे और उसके परिवार को बंदी बना लिया। दूल्हे के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया लेकिन दुल्हन ने अपना मन बदलने से इनकार कर दिया।
दूल्हे के परिवार ने दिया दहेज के पैसे लौटाने का आश्वासन
मानधाता थाने के प्रभारी श्रवण कुमार सिंह ने बताया मामले को तभी सुलझाया गया जब दूल्हे के परिवार के सदस्यों ने उपहार और नकदी वापस करने का आश्वासन दिया जो उन्होंने शादी तय करते समय लिया था। दुलहन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि दूल्हा और उसके दोस्त शराब के नशे में दुलहन और उसके परिवार को परेशान करते रहे और हमारे पास शादी को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
खबर इनपुट एजेंसी से