नई दिल्ली l वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखातीज कहते हैं. हिंदू धर्म में त्योहारों का बहुत महत्व है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. अक्षय तृतीया एक संस्कृत शब्द है. ‘अक्षय’ का अर्थ है ‘शाश्वत, सुख, सफलता और आनंद की कभी कम न होने वाली भावना’ और ‘तृतीया’ का अर्थ है ‘तीसरा’. इस साल अक्षय तृतीया 14 मई दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से आने वाले भविष्य में सुख-समृद्धि और अधिक धन की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए इस दिन ज्यादातर लोग सोने की खरीदारी करते हैं. ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति भी होती है.
अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया 14 मई 2021 दिन शुक्रवार
अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 05:38 से दोपहर 12:18 तक है. पूजा की कुल अवधि 6 घंटे 40 मिनट होगी.
तृतीया तिथि प्रारम्भ- 14 मई 2021 सुबह 05:38 बजे से
तृतीया तिथि समाप्त- 15 मई 2021 सुबह 07:59 तक
सोना खरीदने का शुभ समय
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय 14 मई 2021 को सुबह 05:38 बजे से शुरू होकर 15 मई 2021 को सुबह 05:30 बजे समाप्त होगा. सोना खरीदने की कुल अवधि 23 घंटे 52 मिनट है.
अक्षय तृतीय का महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन त्रेतायुग का आरंभ हुआ था. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को परशुराम जंयती के रूप में भी मनाया जाता है. कहा जाता है अक्षय तृतीया पर दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के सभी सकंट दूर हो जाते हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से