नई दिल्ली l सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की योजना 2030 तक एक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की है जो अपनी तरह का अनोखा स्टेशन होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2023 तक भारत के गगनयान को भेजने की योजना है और उसके पहले दो मानव रहित मिशन भेजे जाएंगे.
इस तरह बढ़ेगा मिशन
केंद्रीय मंत्री ने रोबोटिक मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा एक यान अगले साल की शुरूआत में भेजा जाएगा. वहीं दूसरे मिशन को साल के अंत तक भेजे जाने की योजना है. सिंह ने कहा कि गगनयान की सफलता के साथ ही भारत, अमेरिका, चीन और रूस की विशिष्ट श्रेणी में शामिल होकर चौथा देश बन जाएगा और अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व में अग्रिम पंक्ति के देशों में शुमार हो जाएगा.
सोलर और लूनर दोनों पर फोकस
केंद्रीय मंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि गगनयान के साथ ही शुक्र मिशन, सौर मिशन (आदित्य) और चंद्रयान के लिए भी काम जारी है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की वजह से विभिन्न मिशन में देरी हुयी और चंद्रयान के अगले साल भेजे जाने की योजना है.
खबर इनपुट एजेंसी से