जब तुम थे
तब भी होते थे युद्ध
अधिकतर तुम खुद ही लड़े
जब तुम थे
तब भी होती थी चोरियाँ
तुम्हारी ही पत्नी चुरा ली गई
जब तुम थे
तब भी होते थे भ्रष्टाचार
हड़प ली गई पाँच भाइयों की जमीन
और आज जब तुम नहीं हो
तब भी होते हैं युद्ध
तब भी होती हैं चोरियाँ
तब भी होते हैं भष्टाचार
तो हे ईश्वर!
क्या अर्थ है?
तुम्हारे होने या न होने का।