Wednesday, May 14, 2025
नेशनल फ्रंटियर, आवाज राष्ट्रहित की
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
No Result
View All Result
नेशनल फ्रंटियर
Home बिहार

2025 में कहां कहां होगा राजनीतिक घमासान, जानें कहां होने हैं विधानसभा चुनाव

Jitendra Kumar by Jitendra Kumar
01/01/25
in बिहार, राजनीति, राज्य
2025 में कहां कहां होगा राजनीतिक घमासान, जानें कहां होने हैं विधानसभा चुनाव
Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

नई दिल्ली: नए साल का आगाज हो गया है. राजनीति के मोर्चे पर साल 2025 में काफी गहमा-गहमी रहने वाली है. नए साल की शुरुआत दिल्ली विधानसभा के चुनाव से होगी. इसी साल बिहार का विधानसभा चुनाव भी होना है. इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा इस साल एक लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी कराया जा सकता है. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट भी शामिल है. इस सीट पर उपचुनाव वहां से समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या (फैजाबाद) का सांसद चुने जाने की वजह से कराया जाएगा.

कैसा है दिल्ली का दंगल

पहले बात करते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव की.इस केंद्र शासित राज्य में इस साल फरवरी तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसलिए इन दिनों दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां जोर-शोर से चल रही हैं. वादों और दावों का दौर चल रहा है. बयानों से माहौल को गरमाया जा रहा है.कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है. उम्मीद है कि नए साल में ये राजनीतिक सरगर्मियां और तेज होंगी.दिल्ली में पिछले तीन बार से आम आदमी पार्टी की सरकार है. विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस आप की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. वहीं अपनी सरकार को बनाए रखने के लिए आप के नेता और कार्यकर्ता जमकर पसीना बहा रहे हैं.

पिछले दो चुनावों में आप ने दिल्ली ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उसने दिल्ली में करीब-करीब विपक्ष का सफाया कर दिया. साल 2015 के चुनाव में उसने 70 में से 67 सीटें जीत ली थीं. वहीं उसने 2020 के चुनाव में भी उसकी लोकप्रियता में बहुत कमी नहीं आई. उस चुनाव में वह 70 में से 63 सीटें जीतने में कामयाब रही. लेकिन 2024 आते-आते भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का चैंपियन बनीं यह पार्टी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिर गई. आज आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों से परेशान है. उसके संस्थापक से लेकर उपमुख्यमंत्री और मंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं.सब जमानत पर छूट कर चुनाव के मैदान में ताल ठोकने जा रहे हैं. इन आरोपों से बचने और चुनाव जीतने के लिए आप ने कई जतन किए हैं. लेकिन उनका परिणाम क्या होगा, इसके लिए हमें चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करना होगा.

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी का मुख्य मुकाबला बीजेपी से है.बीजेपी पिछले करीब तीन दशक से दिल्ली की सत्ता से दूर है.एक बार फिर दिल्ली की सत्ता के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है. बीजेपी आप को भ्रष्टाचार के आरोपों पर ही घेर रही है.वह सीधे अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है. साल खत्म होते-होते दिल्ली की राजनीति में धर्म की भी इंट्री हो गई. पुजारियों, इमामों और ग्रंथियों को मिलने वाली सम्मान राशि पर बीजेपी और आप आमने-सामने हैं. कांग्रेस दिल्ली की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए उसने अपने बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

दिल्ली का पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था.इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को आठ सीटों से संतोष करना पड़ा था.कांग्रेस को कोई सफलता नहीं मिली थी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

किसके सिर होगा बिहार का ताज

इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. बिहार में एनडीए बनाम इंडिया की लड़ाई है. बिहार में 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे. इस चुनाव में 243 में से 125 सीटें जीतर एनडीए सत्ता में आया था. वहीं राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों का विपक्षी महागठबंधन 110 सीटें ही जीत पाया था.जेडीयू नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाए गए.

उनके मंत्रिमंडल में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन अगस्त 2022 में टूट गया. नीतीश महागठबंधन में शामिल हो गए. इस सरकार में नीतीश मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनाए गए. लेकिन जनवरी 2024 में एक बार फिर नीतीश कुमार ने गठबंधन पाला बदल लिया. उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर फिर सरकार बनाई.

साल 2025 में बिहार की राजनीति के केंद्र में नीतीश कुमार होंगे.

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव में भी मुकाबला एनडीए और महागठबंधन का ही है. लेकिन नीतीश कुमार के फिर पाला बदलने की खबरों ने बिहार का राजनीतिक माहौल को एक बार गरमा दिया है. आरजेडी ने महिलाओं के लिए नगद राशि की घोषणा कर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड वाली राजनीति को बिहार में ला दिया है.हालांकि नीतीश कुमार की सरकार पहले से ही महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है. इस सबके बीच एक बार फिर बिहार की लड़ाई काफी रोमांचक रहने वाली है.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About

नेशनल फ्रंटियर

नेशनल फ्रंटियर, राष्ट्रहित की आवाज उठाने वाली प्रमुख वेबसाइट है।

Follow us

  • About us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Sitemap

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.

  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.