नई दिल्ली: हाल के दिनों में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान महंगे हो गए हैं। इसकी वजह से मोबाइल यूजर्स का मंथली खर्च बिगड़ गया है। इसके अलावा देशभर में मोबाइल यूजर्स खराब नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं। कॉल ड्रॉप और मोबाइल सिग्नल न मिलने की वजह से यूजर्स कॉलिंग नहीं कर पाते थे। साथ ही कई बार इंटरनेट सर्विस बंद हो जाती है। वही कई मौकों पर इंटरनेट स्लो होने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे यूजर्स का ऑफिस कामकाज नहीं हो पाता है। साथ ही मंथली रिचार्ज प्लान के पैसे बेकार चले जाते हैं।
हालांकि इस समस्या से बचा जा सकता है। दरअअसल आपको थोड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए। खासतौर पर आपको उस टेलिकॉम ऑपरेटर का सिम लेना चाहिए, जिसके नेटवर्क आपके एरिया में ज्यादा हो। मान लीजिए, अगर आपने जियो या फिर BSNL का सिम खरीदा है, और आपके एरिया में एयरटेल या फिर वोडाफोन का नेटवर्क मौजूद है, तो आपका इंटरनेट सही से नहीं चलेगा। साथ ही कॉलिंग और मैसेजिंग में दिक्कत होगी। ऐसे में आपको सिम लेने से पहले ऑनलाइन जांच लेना चाहिए कि आखिर आपके इलाके में कौन सा मोबाइल नेटवर्क बेस्ट है?
इन 2 तरह से सर्च करें नेटवर्ट
जियो, एयरेटल, वोडाफोन-आइडिया सिम कार्ड यूजर्स nperf और Open Signal की मदद से ऑनलाइन मोबाइल नेटवर्क का पता लगा सकते हैं। इसके बाद आप उस कंपनी का सिम कार्ड खरीदें, जिसके नेटवर्क आपके इलाके में मौजूद है, जहां Open Signal एक मोबाइल ऐप है। वही nperf एक वेबसाइट है, जिसकी मदद से 2G, 3G, 4G और 5G नेटवर्क का पता लगा सकते हैं। ओपन सिग्नल ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ऐसे सर्च करें नेटवर्क कवरेज
nperf एक ग्लोबल वेबसाइट है। यह वेबसाइट देश के सभी मोबाइल नटेवर्क कवरेज की उपलब्धता को ऑनलाइन दिखाई है। सबसे अच्छी बात है कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
कैसे nperf वेबसाइट से सर्च करें नेटवर्क कवरेज
- सबसे पहले nperf वेबसाइट nperf.com पर विजिट करें।
- फिर टॉप में My Account ऑप्शन पर डिटेल दर्ज करके प्रोफाइल बनाएं।
- आपको nperf वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड दिखेगा, इसके Map ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Country और मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद लोकेशन या शहर को सर्च करें।
- ऐसे मोबाइल यूजर्स अपने एरिया के jio, Airtel, vi, BSNL कवरेज को सर्च कर पाएंगे।
कैसे Open Singnal ऐप से नेटवर्क करें सर्च
- सबसे पहले एंड्रॉइड या फिर iOS यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से open signal ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको बॉटम में 5 ऑप्शन दिखेंगे।
- इसमें से आपको शुरुआत से तीसरे ऑप्शन मैप पर क्लिक करना होगा।
- जहां आपको Location, Operator और Network Type सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आप अपने इलाके में मौजूद मोबाइल नेटवर्क का पता लगा पाएंगे।
- इस ऐप पर आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल का नेटवर्क कवरेज मिलता है।
- मैप पर दिखने ग्रीन पैच अच्छे नेटवर्क कवरेज को दिखाते हैं। साथ ही रेड मतलब नेटवर्क अच्छा नहीं है। वही येलो मतलब कम नेटवर्क कवरेज मौजूद है।
Open Signal से चेक करें इंटरनेट स्पीड
- ओपन सिग्नल ऐप पर नेटवर्क कवरेज के साथ इंटरनेट स्पीड टेस्ट की जा सकती है।
- इसके लिए आपको बॉटम में दिखने वाले पहले ऑप्सन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद आपको मोबाइल नेटवर्क टाइप 2G, 3G, 4G और 5G सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आपको स्पीड टेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको डाउनलोडिंग, अपलोडिंग और लेटेंसी रिपोर्ट मिल जाएगी।
- ओपल सिग्नल ऐप वीडियो टेस्ट भी ऑफर करता है, जिससे आप वीडियो स्पीड 720p, 1080p चेक कर सकते हैं।
- कैसे Jio, Airtel Vi BSNL यूजर्स करें MNP प्रॉसेस
- अगर आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, तो आपको MNP प्रॉसेस अपना होगा।
- इसके लिये आपको 1900 पर पोर्ट रिक्वेस्ट भेजनी होगी
- मोबाइल नंबर पोर्ट के लिए सभी मोबाइल यूजर्स को एक जैसे मैसेज भेजना होता है।
- इसके लिए मैसेज बॉक्स में ‘PORT स्पेस और 10 डिजिट मोबाइल लिखकर भेजना होगा।
- फिर अपने संबंधित मोबाइल सेंटर पर जाना होगा और आपनी आधार समेत वेरिफिकेशन और अथेंटिकेशन जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपका MNP रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा। जिससे आप मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी को ट्रैक कर पाएंगे।
SIM से पहले नेटवर्क कवरेज क्यों है जरूरी
अगर आप सिम पोर्ट कराने जा रहे हैं, तो आपको बतौर एक मोबाइल यूजर मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी होनी चाहिए। वरना आपको आगे चलकर नुकसान का सामना करना होगा। क्योंकि अगर आप मोबाइल नंबर बिना नेटवर्क कवरेज चेक किए पोर्ट कराते हैं, तो दोबारा 90 दिनों तक मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करा पाएंगे। ऐसे में आपको मजबूरी में 90 दिनों तक खराब नेटवर्क का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही आपका 90 दिनों का डेटा और कॉलिंग बर्बाद हो जाएगी।