नई दिल्ली। बेटी के जन्म के बाद से ही एक पिता उसकी पढ़ाई लिखाई, शादी, भविष्य को लेकर सपने संजोने और पैसे जोड़ने लगता है. लेकिन, एक गरीब परिवार के लिए बेटी की शादी कराना आसान नहीं होता. कई बार पूरी जमापूंजी लगा देनी पड़ती है, लेकिन शादी के खर्चें पूरे नहीं पड़ते.ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारें योजनाएं चलाती हैं.आइए जानें कि बेटी की शादी के लिए किन-किन राज्यों में कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
यूपी शादी अनुदान योजना
ये उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है. इस स्कीम को पहले बंद कर दिया गया था. 2 साल पहले सरकार ने इसे दोबारा शुरू किया है.अगर आप अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, तो यूपी सरकार आपको यूपी शादी अनुदान योजना के तहत आर्थिक मदद देगी. इसके तहत बेटी के परिवार को शादी के खर्चों के लिए 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. एक ही परिवार की दो बेटियां इस अनुदान का लाभ ले सकती हैं. पहले मदद की राशि 51 हजार रुपये हुआ करती है, जिसे घटाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है.योजना में पात्रता के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें हैं. ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक परिवार की सालाना इनकम 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (बिहार)
बिहार में भी बेटियों की शादी के लिए एक योजना चलाई जा रही है.इसका नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (बिहार) है. इसके तहत राज्य सरकार BPL कैटेगरी की बेटियों को शादी के लिए 50,000 रुपये तक की आर्थिक मदद देती है. योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाकर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’के जरिए सरकार बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता देती है.साल 2006 में इस योजना की शुरुआत की गई थी. योजना के तहत सरकार लड़की की शादी के लिए 55000 रुपये देती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना जरूरी है. योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://socialjustice.mp.gov.in/ पर जाकर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
ये राजस्थान सरकार की योजना है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटी की शादी में 21,000 से लेकर 51,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना में केवल BPL कैटेगरी की बेटियों को ही मदद मिलती है. जिस परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम है, वही अपनी बेटी के लिए इस योजना का लाभ ले सकता है. योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है.
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
ये झारखंड की योजना है.सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत झारखंड की सरकार लाभार्थी को बेटी के कन्यादान के लिए 30,000 रुपये की राशि देती है.
सुकन्या विवाह योजना
इसी तरह महाराष्ट्र सरकार सुकन्या विवाह योजना चलाती है. इसके तहत बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना में पात्र बेटियों को शादी के लिए 50,000 रुपये की रकम दी जाती है.
बालिका विवाह योजना
दिल्ली में भी गरीब बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. बालिका विवाह योजना के तहत शादी के लिए सरकार की ओर से 30000 रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का फायदा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति को मिलेगा. बेटी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए. 18 साल से कम होने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. योजना का फायदा लेने के लिए आपको शादी की तारीख से 60 दिन पहले आवेदन करना होगा.