कर्नाटक में सत्ता पर काबिज होते ही कांग्रेस पार्टी ने अपने पांच चुनावी वादे पूरे करने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो वादा किया था, उन पांच गारंटी योजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष से लागू करने का ऐलान किया है। कांग्रेस सरकार ने अनुमान लगाया है कि इन फ्री योजनाओं के कार्यान्वयन पर प्रति वर्ष लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं।
जाति या धर्म के किसी भी भेदभाव के बिना लागू की जा रही ये योजना
सिद्धारमैया की कैबिनेट ने शुक्रवार को सभी गारंटी पर विस्तार से चर्चा की और मौजूदा वित्तीय वर्ष में उन्हें जाति या धर्म के किसी भी भेदभाव के बिना लागू करने का फैसला किया। आइए जातने हैं कौन सी हैं ये योजनाएं और किसी और कैसे जनता ले सकेगी इन योजनाओं का लाभ?
कांग्रेस की पांच फ्री योजनाएं
- सभी घरों को गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- हर परिवार की महिला मुखिया गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2,000 मासिक सहायता
- बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को अन्ना भाग्य के अंतर्गत 10 किलो मुफ्त चावल
- 3,000 रुपये हर महीने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को और 1,500 रुपये बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को युवा निधि योजना के तहत ये धनराशि दी जाएगी हालांकि इसमें 18-25 आयु वर्ग की सीमा रखी गई है।
- सार्वजनिक परिवहन बसों में शक्ति योजना के तहत महिलाओं को फ्री यात्र की सुविधा
गृह लक्ष्मी योजना
गृह लक्ष्मी योजना के तहत घर की मुखिया महिला को धनराशि दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों को अपना आधार विवरण और बैंक खाता संख्या ऑनलाइन जमा करनी होगी। योजना के लिए आवेदन 15 जून से 15 जुलाई तक जमा करना होगा। महिला के खाते में 15 अगस्त को राशि जमा कराई जाएगी।
अन्न भाग्य योजना
अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत एक जुलाई से सभी बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को 10 किलो अनाज दिया जाएगा।
गृह शक्ति योजना
गृह शक्ति योजना 11 जून को शुरू की जाएगी, जिसके तहत एसी बसों और गैर-एसी स्लीपर बसों को छोड़कर सभी महिलाएं राज्य में सभी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकती हैं।
युवा निधि योजना
युवा निधि योजना के अंतर्गत 2022-23 में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले बेरोजगारों को हर महीने 3,000 और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 प्रति माह दिया जाएगा।