नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों (Congress Candidate list) की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें MP की बुधनी सीट से कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को उतारा है. ये वही सीट है जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की तरफ से उनके खिलाफ बंटी साहू लड़ रहे हैं, जो जिले के पार्टी अध्यक्ष भी हैं.
पिछले चुनाव में कांग्रेस 15 साल बाद मध्य प्रदेश की सत्ता में वापस आई थी. लेकिन विधायकों की बगावत के कारण सिर्फ 15 महीने बाद ही कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. अब एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में वापस आने के लिए जोर लगा रही है.
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची। pic.twitter.com/RWIXZUoVcv
— Congress (@INCIndia) October 15, 2023
पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 144 सीट, छत्तीसगढ़ की 30 सीट और तेलंगाना की 55 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
मध्य प्रदेश की मुख्य सीटें और बड़े चेहरे
- लाहर सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह चुनावी मैदान में उतरेंगे.
- इंदौर 1 से कांग्रेस ने संजय शुक्ला लड़ेंगे. यहीं से बीजेपी ने कैलाश विजवर्गीय को उतारा है.
- इंदौर 2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू को उतारा गया है.
- इंदौर 4 से राजा मधवानी चुनाव लड़ने वाले हैं.
- पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह को कांग्रेस ने चुरहट से टिकट दिया है.
- नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस विधायक सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे को अटेर से मिला टिकट.
- दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौड़ा और बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ से मिला टिकट.
छत्तीसगढ़ की मुख्य सीटें और बड़े चेहरे
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से चुनावी मैदान में होंगे. साल 2003 से वे इसी सीट से चुनाव लड़ते आए हैं.
- उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अपनी पारंपरिक सीट अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे. वे 2008 में पहली बार यहां से चुनाव लड़े थे और उसके बाद लगातार जीते हैं.
- दुर्ग ग्रामीण से वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू चुनाव लड़ेंगे.
- अमरजीत भगत को लगातार पांचवीं बार कांग्रेस ने सीतापुर सीट से टिकट दिया है.
पिछले चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भी 15 साल बाद सत्ता में वापस आई थी. कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी. मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71 विधायक, BJP के पास 13 विधायक, बसपा के पास दो, तीन विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के हैं और एक रिक्त है.
तेलंगाना की मुख्य सीटें और बड़े चेहरे
लिस्ट में हुजूरनगर से चुनाव लड़ रहे उत्तम कुमार रेड्डी, मुलुगु से दसारी सीताक्का, मेडक से मयनामपल्ली रोहित राव, मल्काजगिरी से मयनामपल्ली हनुमंत राव का नाम शामिल है.
बता दें, मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक चरण में चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सबसे आखिर में तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे एक साथ आएंगे.