नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से जिस तरह से पाकिस्तान पर भारत की ओर से डिप्लोमेटिक स्ट्राइक हुई है, उससे पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और इस वजह से उसकी ओर से लगातार अनाप-शानप बयान जारी है। सियासी लोग तो खुलकर भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं।
लेकिन हद तो तब हो गई जब देश के बुद्धिजीवियों में से एक गिने जाने वाले पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और नवाज शरीफ के करीबी माने जाने वाले नजम सेठी ने बेहद ही भद्दी और ऊंटपटांग बात कह डाली, जिसकी वजह से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
76 साल के नजम सेठी ने Samaa TV के एक शो में कहा कि ‘मुझे ये कहने में गुरेज नहीं है कि हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं हैं कि इंडिया के डिप्लोमेटिक एक्शन का सामना कर सकें। इसके लिए मुझे लगता है कि विदेशी मामलों के जानकार को आगे लाना चाहिए, खासकर के महिलाओं के बारे में कहना चाहूंगा।’
‘पब जाने वाली आकर्षक महिलाएं चाहिए’
‘पाकिस्तान को ऐसी महिलाएं अमेरिका भेजनी चाहिए, जो पब जा सकें, थिंक टैंक्स में आसानी से घुल-मिल सकें , उनमें इतना आकर्षण हो कि वो अमेरिकी नीति को हैडिंल कर सकें।’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नजम सेठी का बयान
नजम सेठी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तहलका मच गया। लोगो ने नजम सेठी के साथ-साथ पाकिस्तान की गंदी सोच पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब नजम सेठी ने इस तरह की बयानबाजी की है, इससे पहले भी वो कई बार भारत के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं।
कौन हैं नजम सेठी?
- नजम अज़ीज़ सेठी एक पाकिस्तानी पत्रकार, व्यवसायी और क्रिकेट प्रशासक हैं।
- नजम सेठी वीकली मैगजीन द फ्राइडे टाइम्स और वैनगार्ड बुक्स के संस्थापक भी हैं।
- वो मिशेल के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।
- इससे पहले वो तीन अलग-अलग कार्यकालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं।
- 2013 के चुनाव के दौरान पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है।
- वह पहले जियो न्यूज पर प्राइमटाइम करंट अफेयर्स शो आपस की बात की मेजबानी करते थे।
- वह कुछ समय के लिए आप मीडिया नेटवर्क/इंडस न्यूज़ के अध्यक्ष रहे हैं।
नजम सेठी के कुछ विवादित बयान
नजम सेठी ने कुछ वक्त पहले आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने तालिबान को समर्थन दिया था उनके इन बयानों के कारण सियासी भूचाल आ गया था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलीं और उनकी सुरक्षा को खतरा हुआ।
साल 2019 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने नजम सेठी के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा दायर किया था, उनका कहना था नजम सेठी ने उनकी पर्सनल लाइफ पर अश्लील और भद्दे कमेंट किए हैं।
2023 में नजम सेठी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाए रखने के लिए “सशर्त समर्थन” दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया था।