इंदौर। Loksabha Election के मद्देनजर अब BJP की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित की जाने लगी है, जहां हाल ही में BJP ने अपनी पहली सूची में देशभर की लगभग 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें से मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर BJP ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
BJP की पहली सूची में इंदौर का नाम नहीं होने से सियासत की गलियारों में अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जहां अब दूसरी सूची में इंदौर का नाम शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से प्रत्याशी चयन को लेकर BJP राजधानी दिल्ली में मंथन कर रही है, जहां जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो सकती है।
डेलिकेट वर्क, अम्रल्ड और सुपर एक्सपेंसिव स्टोन्स. चर्चा में नीता अंबानी की जूलरी, पहना अब तक सबसे बड़ा पन्नाडेलिकेट वर्क, अम्रल्ड और सुपर एक्सपेंसिव स्टोन्स. चर्चा में नीता अंबानी की जूलरी, पहना अब तक सबसे बड़ा पन्ना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से BJP की ओर से टिकट की रेस में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें प्रमुख तौर से शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, जीतू जिराती और निशांत खरे शामिल हैं। संभवत: इन चारों में से किसी एक को पार्टी इंदौर से प्रत्याशी बन सकती है। शंकर लालवानी वर्तमान में इंदौर से सांसद हैं, यही कारण है कि वे संगठन की पहली पसंद हो सकते हैं। वहीं इसके अलावा कविता पाटीदार राज्यसभा सांसद हैं, साथ ही वे इंदौर की वरिष्ठ नेत्री भी मानी जाती है।
जीतू जिराती बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, और राजनीति में उन्हें लंबा अनुभव है। डॉ. निशांत खरे का नाम महापौर के लिए भी टिकट की रेस में शामिल था, लेकिन आखिर वक्त में वे टिकट से चूक गए थे। संघ के करीबी डॉ. निशांत खरे इंदौर लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए संगठन की पसंद बन सकते हैं।
राजधानी दिल्ली में BJP का शीर्ष नेतृत्व इंदौर से किसे प्रत्याशी बनाया जाए, इसे लेकर लगातार मंथन कर रहा है। वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि, आने वाली एक सप्ताह में इंदौर से प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी संगठन की ओर से कर दिया जाएगा।