देहरादून l उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद आज विधानमंडल की बैठक होगी. इसमें राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा. नये चेहरे की तलाश करने की लिये प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में ये बैठक होनी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से चार नाम सुर्खियों में है, जिन पर सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है. इनमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रीतू खंडूरी और पुष्कर धामी का नाम सबसे आगे है. यह कहा भी जा रही है कि, इन्हीं में से एक को राज्य की कमान सौंपी जाएगी.
इस पर रहेगा जोर
ये सभी विधानसभा के सदस्य हैं और इनमें से किसी एक को चुना जाता है, तो चुनाव लड़ने की बाध्यता भी नहीं होगा. बीजेपी जिसे भी चुनेगी उसके लिये ये पैमाना जरूरी होगा. सबसे पहले वह विधानसभा का सदस्य हो ताकि किसी प्रकार का संवैधानिक संकट न खड़ा हो. साथ ही पार्टी यह भी सुनिश्चित करना चाहेगी कि चुनाव से पहले चेहरा भी ऐसा हो जिस पर सहमति आसानी से बन जाए.
चार महीने में दूसरी बार बदलेगा चेहरा
उत्तराखंड में बीते चार महीने से सियासी उथल पुथल तेज रही है. राज्य में चार महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री बदला जाएगा. अगले साल जनवरी में विधानसभा चुनाव का ऐलान होगा. विधानसभा चुनाव से छह महीने पहले उप-चुनाव नहीं कराया जाएगा. इसलिए रावत का इस्तीफा बड़ी वजह बन रही है. तीरथ सिंह रावत अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. सीएम बने रहने के लिए छह महीने के भीतर सदस्य बनना होता है.
गौरतलब है कि, देर रात देहरादून में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि, अगले सीएम के चुनाव तक वो कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे. इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया.
खबर इनपुट एजेंसी से