नई दिल्ली: भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है, जिसमें कोई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं।
इसमें हैदराबाद की कोमपेल्ला माधवी लता का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। मालूम हो कि हैदराबाद वो सीट है,जहां पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एकतरफा राज रहा है लेकिन इस बार उनके मुकाबले में एक कट्टर हिंदू महिला को खड़ा करके भाजपा ने बड़ा दांव खेला है।
जैसे ही ये बात सामने आई कि कोमपेल्ला माधवी लता को इस बार बीजेपी ने ओवैसी के खिलाफ खड़ा किया है तो सोशल मीडिया पर सभी लोग कोमपेल्ला माधवी लता के बारे में जानने को उत्सुक हो गए।
भरतनाट्यम डांसर हैं कोमपेल्ला माधवी लता
निजामों के शहर में कोमपेल्ला माधवी लता उस महिला का नाम है, जो कि बहमुखी प्रतिभा की धनी कही जाती हैं। वो डाक्टर हैं, हैदराबाद के एक नामी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं और एक बहुत अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं और सबसे खास बात ये कि वो कृष्ण भक्त हैं। हमेशा पारंपरिक परिधान में नजर आने वाली कोमपेल्ला माधवी लता साउथ बेल्ट में काफी लोकप्रिय हैं।
एमिरेट्स विरिंची कंपनी के CEO हैं माघवी लता के पति
‘तेलंगाना टूडे’ की खबर के मुताबिक कोमपेल्ला माधवी लता ने राजनीति विज्ञान में परास्नातक किया है और वो एक अस्पताल की चेयरपर्सन हैं। उनके पति का नाम विश्वनाथ हैं, जो कि एमिरेट्स विरिंची कंपनी के CEO हैं। वो तीन बच्चों की मां हैं, उनकी बड़ी बेटी की उम्र 19 वर्ष है और वो IIT मद्रास से बीटेक की पढ़ाई कर रही है, तो वहीं उनका दूसरा बेटा भी IT मद्रास का प्रथम वर्ष का छात्र है और उनकी तीसरी बेटी कक्षा 11 में पढ़ती है।
बच्चों को श्रीमद्भगवत गीता और महाभारत कंठस्थ
कोमपेल्ला माधवी लता के बच्चे केवल साइंस और अंग्रेजी ही नहीं जानते हैं, बल्कि उन्हें श्रीमद्भगवत गीता और महाभारत भी कंठस्थ है क्योंकि उनकी मां ने उन्हें ये ज्ञान दिया है। वो कुशल नृत्यांगना के रूप में 100 से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी हैं।
‘हैदराबाद में हिंदुओं के कई मंदिरों पर कब्जा किया गया’
ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली माधवी लता का कहना है कि ‘हैदराबाद में हिंदुओं के कई मंदिरों पर कब्जा किया गया है। ‘उन्होंने साफ तौर पर ओवैसी पर आरोप लगाया कि ‘वो केवल हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने का काम करते हैं, उनके संसदीय क्षेत्र में ना तो विकास है और ना ही वहां के लोग खुश हैं।’
स्कूल-कॉलेजों में हिंदुत्व पर भाषण भी देती हैं
लतामा फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष माधवी लता ने कहा कि ‘इस बार जनता ओवैसी को जरूर सबक सिखाएगी। आपको बता दें कि माधवी लता एक गौशाला की भी देखरेख करती हैं, और स्कूल-कॉलेजों में हिंदुत्व पर भाषण भी देती हैं, फिलहाल माधवी लता इस वक्त जबरदस्त ढंग से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उनके समर्थक उनको लोकसभा चुनाव के टिकट के लिए बधाई दे रहे हैं।
लोकसभा चुनाव में बदलेगा हैदराबाद का इतिहास?
अब लोकसभा चुनाव में वो क्या कमाल करती हैं? ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं भाजपा ने माधवी लता को टिकट देकर विरोधियों को एकदम से चौंका जरूर दिया है।