चंपावत l उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम अपने पहले दौरे पर पहाड़ और मैदान रुख देख गए हैं. साथ ही संकेत भी दे गए कि 2022 में जीत दर्ज करने वाले नेता ही टिकट का हकदार होगा. यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की विधानसभा खटीमा में 2022 चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा के कयासों पर भी उन्होंने साफ और स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ही आने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे और नेतृत्व भी धामी का होगा, ऐसा बयान देकर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सभी कयासों पर विराम लगा गए.
बीते सप्ताह 9, 10 और 11 सितंबर को भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिले के अपने पहले दौरे पर आए थे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि 2022 के चुनाव में टिकट उन्हें ही मिलेगा, जिनके जीतने की उम्मीद होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से किए जा रहे सर्वे पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी सर्वे है, जिसके आधार पर बाद में फैसले लिए जाएंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान गौतम ने उन्हें विपक्षी हमले के लिए भी तैयार किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर कैसे और किस तरह से हमलावर रहना है, इसका मंत्र दिया. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने तराई ऊधम सिंह नगर, सीएम धामी की विधानसभा खटीमा के साथ ही चंपावत और लोहाघाट विधानसभा में भी भाजपा मंडल के पदाधिकारियों से संवाद किया.
इस संवाद के दौरान गौतम ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. जिले के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि प्रदेश प्रभारी के दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. बहरहाल, देखना रोचक होगा कि चुनाव मैनेजमेंट में माहिर भाजपा किस तरह अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर पाती है.
खबर इनपुट एजेंसी से