नई दिल्ली: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चल रहे विवादों और बीसीसीआई के सख्त नियमों से मची हलचल ने इन दिनों सबसे ज्यादा ध्यान खींचा हुआ है. इसको लेकर ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक एक्सपर्ट्स और फैंस इन मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. इन सबके बीच इंतजार हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान का. अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए जहां 6 टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, वहीं भारत और पाकिस्तान की ओर से ऐलान बाकी है. भारतीय टीम की घोषणा भी अब ज्यादा दूर नहीं है क्योंकि शनिवार 18 जनवरी को सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का चयन होगा.
मुंबई में सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग
पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. मगर किन खिलाड़ियों को दुबई का टिकट मिलेगा, इस पर सबकी नजरें हैं. खास तौर पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की खराब फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में तूफान मचा रहे करुण नायर जैसे बल्लेबाज की मजबूत दावेदारी को देखते हुए इस बार सेलेक्शन मीटिंग बेहद खास होने वाली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी की शनिवार को मुंबई में बोर्ड के हेडक्वार्टर में स्क्वॉड पर चर्चा करेगी. हालांकि ये फिलहाल साफ नहीं है कि बोर्ड की ओर से शनिवार को ही टीम का ऐलान भी होगा या फिर इसमें वक्त लगेगा. इतना ही नहीं, ये भी देखने लायक होगा कि सेलेक्शन कमेटी मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की राय को कितनी तवज्जो मिलती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच कोच, चीफ सेलेक्टर और कप्तान के बीच आई मतभेद की खबरों को देखते हुए ये बेहद अहम होने वाला है.
सेलेक्शन कमेटी के सामने 3 बड़े सवाल
सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का सेलेक्शन साथ ही होने की संभावना है. भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. बस सवाल ये है कि किन खिलाड़ियों को इन दोनों स्क्वॉड में जगह मिलेगी. हालिया फॉर्म के बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार रहना तय है. वहीं विराट कोहली को भी टेस्ट की फॉर्म के आधार पर वनडे से हटाने की संभावना नहीं है.मगर सेलेक्शन कमेटी के सामने 3 अहम सवाल होंगे, जिनका जवाब हर कोई जानना चाह रहा है-
ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन को लेकर है कि किन दो विकेटकीपरों को टीम में चुना जाएगा? इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी बोर्ड की ओर से अपडेट मिलने की उम्मीद है. हालिया रिपोर्ट्स में तो यही बताया गया है कि सिडनी टेस्ट में पीठ की ऐंठन से जूझने वाले बुमराह को फिलहाल रेस्ट दिया गया है और उनका चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में खेलने की संभावना नहीं है. ऐसे में क्या सेलेक्शन कमेटी उन्हें पूरी तरह आराम देती है या फिर उन्हें फिटनेस का हवाला देकर स्क्वॉड में बनाए रखती है.
तीसरा बड़ा सवाल करुण नायर को लेकर भी है, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक जमाकर 752 की औसत से 752 रन बनाए हैं. इन दिनों घरेलू क्रिकेट को लेकर मचे बवाल को देखते हुए क्या सेलेक्टर्स उन्हें शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हैं या फिर उन्हें फिर से अनदेखी का सामना करना पड़ेगा? अगर उन्हें चुना जाता है तो किसकी टीम से छुट्टी होगी? इन सवालों का जवाब शनिवार को मिल जाएगा.