आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. पाकिस्तान ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दे फाइनल में जगह बना ली है. अब सभी की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच पर हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम 13 नवंबर पाकिस्तान से फाइनल खेलेगी. देश में अधिकतर लोगों की ख्वाहिश है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो. लेकिन इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि ये दोनों टीमें इस समय की दो सबसे मजबूत टीमें मानी जा रही हैं. दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी शानदार है. इंग्लैंड के खिलाफ एक से एक धुरंधर बल्लेबाज हैं तो भारत के पास भी दिग्गज बल्लेबाजों की कमी नहीं है. ऐसे में किसके हिस्से जीत आएगी ये देखना दिलचस्प होगा.
क्या हैं हेड टू हेड आंकड़े
सेमीफाइनल से पहले अगर इन दोनों टीमों के बीच टी20 में हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो पता चलता है कि किस टीम का पलड़ भारी रहा है. टी20 में ये दोनों टीमें अभी तक 22 मैचों में एक दूसरे के सामने टकराई हैं जिसमें से भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 10 मौकों पर इंग्लैंड को जीत मिली है.यानी खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.
टी20 विश्वकप में कौन है किंग
अगर इन दोनों टीमों के बीच टी20 विश्वकप के हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में कुल तीन बार मैच हुए हैं. इनमें से दो बार जीत भारत के हिस्से आई है जबकि एक बार इंग्लैंड को जीत मिली है.
पिछले पांच मैचों के ये हैं आंकड़े
वहीं अगर इन दोनों टीमों के पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो यहां भी भारतीय टीम आगे दिखाई दे रही है. पिछले पांच टी20 मैचों में से भारत के हिस्से चार मैचों में जीत आई है. इसी साल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज इंग्लैंड में ही खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी. क्रिकेट हालांकि दिन विशेष का खेल है और जो टीम मैच वाले दिन अच्छा खेलेगी वही जीत हासिल करेगी. भारत और इंग्लैंड में से जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी वो तीसरी बार फाइनल खेलेगी. पाकिस्तान भी तीसरी बार फाइनल में पहुंची है.