हरियाणा के यमुनानगर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में पूरा परिवार उजड़ गया. यहां पति-पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी, वहीं पांच साल के बेटे की हालत नाजुक है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला हरियाणा के यमुनानगर का है. जोगिंदर नगर निवासी 35 साल का अरविंद कुमार निजी कंपनी में जॉब करता था. उसने वॉट्सएप, इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के बीच की आपत्तिजनक चैट देख ली थी. इसके बाद अरविंद खतरनाक कदम उठा लिया. उसने पहले अपने पांच साल के बेटे को जहर दिया, फिर खुद भी निगल लिया.
इसके बाद अरविंद की पत्नी सीमा जब बाहर से घर पहुंची तो उसे घटना का पता चला. इस पर सीमा ने घर पर रखा जहर यह कहते हुए उठा लिया कि यह जहर डॉक्टर ने मंगवाया है. इसके बाद सीमा ने भी जहर गटक लिया और कुछ देर में बेसुध होकर गिर गई. अरविंद और उसकी पत्नी को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच साल के बेटे की हालत आईसीयू में नाजुक बनी हुई है.
मृतक अरविंद ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पेंसिल से लिखे चार पेजों वाले इस सुसाइड नोट में लिखा है-
‘मेरी और मेरे बेटे की मौत का कारण मेरी पत्नी सीमा है. इस केस की बहुत बारीकी से जांच की जाए. मेरी पत्नी का एक बॉयफ्रेंड है, उसी ने मेरा घर उजाड़ा है. उसे भी सख्त से सख्त सजा दी जाए. मेरी पत्नी की कॉल, वॉट्सएप चैटिंग और इंस्टाग्राम की सारी डिटेल निकाली जाए. मेरी पत्नी ने महिला पुलिस थाना कुरुक्षेत्र में भी मेरी रिपोर्ट की थी. वहां हमारा फैसला हो गया था. मैं काम पर होता था और इसका फोन हमेशा बिजी रहता था. ऐसी कौन सी सहेली होती है, जो पूरा दिन बात करती है. प्लीज सर, मैडम बहुत बारीकी से जांच की जाए. अगर मेरी गलती हो तो मुझे माफ कर देना. मेरे पड़ोसी और मकान मालिक से पूछना गलती किसकी है.’
घटना को लेकर एसएचओ ने क्या बताया?
इस घटना को लेकर गांधीनगर एसएचओ मेहरूफ अली ने कहा कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बच्चे को जहर दिया गया है. अस्पताल गए तो पता चला कि बच्चे के माता-पिता की भी जहर खाने से मौत हो चुकी है. बच्चे की हालत सीरियस है. इसकी बजह परिवार में आपसी झगड़ा कलह है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.