नई दिल्ली : राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला 3 दिसंबर को नतीजे आने के साथ हो जाएगा. लेकिन चुनाव नतीजों से पहले आए Exit Poll ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को खुश कर दिया है.
राजस्थान और एमपी में सभी एग्जिट पोल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार या बढ़त दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस आगे दिख रही है. छत्तीसगढ़ में ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार के पक्ष में हैं. हालांकि, इन आंकड़ों में बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं दिख रही है. ऐसे में बीजेपी की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है, यही वजह है कि पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ में जीत का दावा कर रहे हैं.
राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस दोनों खुश
‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल में कांग्रेस बीजेपी से थोड़ा आगे दिख रही है. इसके मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य के खाते में 9-18 सीट जा सकती हैं. मतलब कांग्रेस राजस्थान में 30 साल का पुराना ट्रेंड तोड़कर वापसी कर सकती है.
अन्य एग्जिट पोल की बात करें, तो कुछ में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस की. Jan Ki Baat के हिसाब से कांग्रेस को 62-85, बीजेपी को 100-122 सीट मिल सकती हैं. Polstrat के मुताबिक, कांग्रेस को 90-100, बीजेपी को 100-110 सीट मिल सकती हैं. Today’s Chanakya की बात करें तो यह कांग्रेस को 89-113 सीट दे रहा है. वहीं बीजेपी को 77-101 सीट मिलने का अनुमान है. C Voter कहता है कि कांग्रेस को 71-91 तो बीजेपी को 94-114 सीट मिल सकती है. यानी राजस्थान में कांटे की टक्कर है.
शिवराज या कमलनाथ, एमपी में सस्पेंस
‘इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया’ एग्जिट पोल में एमपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी एमपी में 140-162 सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस को 68-90 सीटें मिलती दिख रही हैं. यानी एक बार फिर लोगों का शिवराज सरकार पर भरोसा दिखता नजर आ रहा है.
एमपी में अन्य एग्जिट पोल की बात करें तो 6 एग्जिट पोल में बीजेपी और तीन में कांग्रेस आगे दिख रही है. हालांकि, लगभग सभी पोल में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अलावा Today’s Chanakya के मुताबिक, बीजेपी 139-163 सीटों के साथ सरकार बना सकती है. वहीं कांग्रेस 62-86 सीट पर सिमट सकती है.
एमपी में तीन सर्वे ऐसे भी हैं, जिनमें एमपी में कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है. जन की बात सर्वे में बीजेपी को 100-123 सीट, कांग्रेस को 102-125 मिलती दिख रही हैं. Polstrat कहता है कि बीजेपी को 106-116 सीट मिल जाएंगी. वहीं कांग्रेस 111-121 सीटों के साथ बड़ी पार्टी बन सकती है. C Voter ने बीजेपी को 88-112, वहीं कांग्रेस को 113-137 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
छत्तीसगढ़ में ज्यादा पीछे नहीं बीजेपी
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे में 90 सीटों में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. यानी छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल पर विश्वास जताती दिख रही है. हालांकि, बीजेपी पिछली बार की तुलना में अच्छा करती दिख रही है.
छत्तीसगढ़ के सभी 6 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है. हालांकि, बीजेपी बहुत पीछे नहीं है. दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है.