नई दिल्ली। बुधवार की शाम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है. दूसरे चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. 19 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और सहित केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था.
पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान के बाद आक्रामक हमला बोलतें हुए कांग्रेस घोषणा पत्र में विरासत टैक्स मुद्दे को उठाकर पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
PM मोदी की स्पीच में मंगलसूत्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान की चुनावी रैली में आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति घुसपैठियों और उन लोगों को बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो महिलाओं से मंगलसूत्र भी छीन लेगी. उन्होंने की इस सोच के पीछे की वजह बताई और कहा कि 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.
नरेंद्र मोदी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आरक्षण के मुद्दे पर भी घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी विपक्षी दलों की राज्ये सरकारें हैं, वहां विपक्षी दल एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में कमी करके मुसलमानों को दे रही है.
पीए मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस और विपक्षी दलों के INDIA ब्लॉक की सरकार बन गईं तों केंद्र में भी अब एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण मुसलमानों के हिस्से जाएगा.
बीजेपी को मिला बड़ा मुद्दा
एक तरफ कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता कह रहें हैं कि पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा और उदितराज जैसे कई नेता ‘विरासत टैक्स’ पर बयान देकर बीजेपी को बड़ा चुनावी मुद्दा दे रहे हैं.
कई चुनावी रणनीतिकारों का मानना हैं कि पीएम मोदी सहित पूरी बीजेपी का कांग्रेस के घोषणा पत्र में विरासत टैक्स या एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कम करने के मुद्दे को उठाने के पीछे की वजह पहले चरण के मतदान में 2019 के मुकाबले लगभग 5 फीसदी की कमी है. चुनावी रणनीतिकारों का मानना कि जब मतदान प्रतिशत कम हो, तो उसे सत्ता के खिलाफ माना जाता है.
बीजेपी सूत्रों की माने तों अभी तो सिर्फ कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के साथियों पर पीएम मोदी के तरकश में अभी कई तीर बाकी हैं क्योंकि इन सब मुद्दों में बीजेपी को भरपूर फायदा मिलने वाला है.