बेंगलुरू : एचएएल ने एयरो इंडिया में अपने एयरक्राफ्ट पर से भगवान हनुमान की तस्वीर हटा दी है। यह तस्वीर एचएलएफटी-42 के ऊपर इस्तेमाल की गई थी। यह एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है और एयरो इंडिया 2023 के दौरान प्रदर्शन के लिए रखा गया है। तस्वीर के साथ स्लोगन ‘द स्टॉर्म इज कमिंग’ लिखा हुआ था। सोमवार को प्रदर्शनी के दौरान भगवान हनुमान की तस्वीर एचएलएफटी-42 के पंख पर नजर आया था।
एयरक्राफ्ट की ताकत दिखाना था मकसद
एचएएल के बेंगलुरू स्थित मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि एचएएल के एक एयरक्राफ्ट का नाम एचएफ-24 मारुत था। इसे वहीं से लिया गया था। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान की तस्वीर को एयरक्राफ्ट के पंख पर लगाने के पीछे कोई खास मकसद नहीं था। अधिकारी के मुताबिक इस तस्वीर को सिर्फ इसलिए लगाया था ताकि इस एयरक्राफ्ट की ताकत को दिखाया जा सके।
कई खूबियां हैं मौजूद
एचएएल ने पहली बार एयरो इंडिया में एचएलएफटी-42 का स्केल मॉडल प्रदर्शित किया था। जहां तक इस एयरक्राफ्ट की खासियतों की बात है, यह अगली पीढ़ी का अत्याधुनिक कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है। इसमें कई अन्य खूबियां भी हैं। मसलन, एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सुइट, इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक आदि हैं।