नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद और जम्मू-कश्मीर में स्थिति के लिए तीन खानदानों को जिम्मेदार ठहाराया. पीएम मोदी का इशारा यहां कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर था. वैसे तो मोदी अपनी संवाद कला के लिए चर्चित रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने दिखाया है कि कैसे लाखों की भीड़ से कैसे कनेक्ट किया जाए. ऐसा ही मौका आज जम्मू-कश्मीर के डोडा में देखने को मिला. यहां पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया, जहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे. पीएम मोदी अपनी रौ में भाषण दिए जा रहे थे. यहां 8 विधानसभा के सभी बीजेपी उम्मीदवार मंच पर थे और प्रधानमंत्री मंच से कांग्रेस के साथ-साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर निशाना साध रहे थे. हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने थोड़ी देर के लिए अपना भाषण रोक दिया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं एक मिनट के बाद आकर फिर भाषण शुरू करता हूं. पीएम मोदी की यह बात सुनकर पूरी भीड़ का जोश हाई हो जाता है.
आप सोच रहे होंगे कि यहां ऐसा क्या हुआ होगा… तो चलिये हम आपको बताते हैं. पीएम मोदी ने डोडा रैली के दौरान मंच पर मौजूद बीजेपी के सभी उम्मीदवारों की तरफ लोगों को ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा, ‘साथियों भाजपा का संकल्प और आपका साथ ही शांत, सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएगा. इसलिए आपको 18 सिंतबर को भाजपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजना है.’
पीएम मोदी फिर कहते हैं कि यहां मंच पर मौजूद मेरे उम्मीदवारों को देख लें. इसके बाद फिर पीएम मोदी बीजेपी के इन सभी उम्मीदवारों को मंच पर आगे आकर खड़े होने के लिए कहते हैं और लोगों से इन सभी को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा भेजने का आह्वान करते हैं.
इसके बाद पीएम मोदी कहते हैं मैं एक मिनट के लिए भाषण रोककर इन लोगों से मिलकर आपके पास फिर से आता हूं. पीएम मोदी के यह कहते हैं भीड़ का जोश हाई हो जाता है और वे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते हैं. पीएम मोदी फिर बीजेपी उम्मीदवारों के बीच पहुंचे और सभी का हाथ उठाकर जनता का अभिवादन किया