नई दिल्ली: हमास के बाद हिजबुल्ला के प्रमुख को भी इस्राइल ने मार गिराया है। शुक्रवार को इस्राइली सेना ने लेबनान स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को निशाना बनाया था जिसमें हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत हो गई। हाल के दिनों में इस्राइल ने लेबनान में हमले तेज कर दिए हैं। 23 सितंबर को इस्राइली सेना ने 1,000 से ज्यादा जगहों पर बमबारी की थी जिसमें 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग जख्मी हुए थे। यह 1990 में खत्म हुए गृहयुद्ध के बाद से देश का सबसे घातक दिन साबित हुआ। हवाई हमले अगले दिनों में भी जारी रहे। पलटवार करते हुए हिजबुल्ला ने इस्राइल में सैकड़ों मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन दागे।
इस बीच, नसरल्ला की मौत के बाद इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच फिर तनाव बढ़ गया है। इस्राइल और हमास पहले से ही जंग लड़ रहे हैं। यह संघर्ष ऐसे समय हो रहा है जब विश्वभर के नेता न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें यह आशंका है कि यह संघर्ष और अधिक बढ़ सकता है और इसमें हिजबुल्ला समर्थक ईरान जैसे देश भी शामिल हो सकते हैं।