नई दिल्ली: देश और महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ समय से मुगल बादशाह औरंगजेब और मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर विवाद छिड़ गया है. जबसे छावा फिल्म आई तब से यह और बढ़ गया है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने औरंगजेब की कब्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में औरंगजेब का महिमामंडन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसकी कब्र को बुलडोजर से उखाड़ देना चाहिए. उदयनराजे भोसले ने यह बयान समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी और अन्य नेताओं द्वारा दिए गए कुछ बयानों की प्रतिक्रिया में दिया है.
‘औरंगजेब की कब्र हटाओ, वह लुटेरा था’
असल में शिवाजी महाराज के वंशज और बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने औरंगजेब को ‘चोर’ और ‘लुटेरा’ करार दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग औरंगजेब की कब्र पर जाकर मत्था टेकते हैं वे शायद उसी के वंशज होंगे. उन्हें चाहिए कि वे उसकी कब्र को अपने घर ले जाएं लेकिन भारत में औरंगजेब का महिमामंडन नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और जल्द से जल्द इस कब्र को हटाने का आदेश देना चाहिए.
शिवाजी महाराज के अपमान पर बने कड़ा कानून
उदयनराजे भोसले ने छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, राजमाता जीजाबाई और शाहजी महाराज के बारे में गलत बयानबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को इस पर एक सख्त कानून बनाना चाहिए. जो भी शिवाजी महाराज और अन्य महापुरुषों के बारे में अनुचित बयान दे उसे तुरंत सजा दी जाए. उन्होंने विधानसभा में इस पर चर्चा कर एक गैर जमानती (नॉन बेलेबल) कानून बनाने की मांग की, ताकि इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों को रोका जा सके.
इतिहास से छेड़छाड़ पर रोक लगे, फिल्मों के लिए बने कमेटी
बीजेपी सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर सरकार को एक आधिकारिक किताब प्रकाशित करनी चाहिए जिससे गलत जानकारी को रोका जा सके. साथ ही, उन्होंने मांग की कि ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण से पहले इतिहासकारों की एक समिति बनाई जाए. जो यह सुनिश्चित करे कि फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न हो.