रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय भाजपा और कांग्रेस के बीच ज़ुबानी जंग जारी है। वार पलटवार के दौर में आमिर खान की फिल्म गजनी का भी ज़िक्र हो रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल की तुलना गजनी से की,तो कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को गजनी बताया है।
दरअसल फडणवीस ने कहा था कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुछ रैलियां देखने के बाद मुझे ‘गजनी’ फिल्म याद आ गई। उन्हें याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। उन्होंने अतीत में जो भी वादे किये थे, उसे भूल चुके हैं और नए सिरे से झूठ बोलना शुरू कर दिया है। इधर देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा के झूठ बोलो प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे, लेकिन देवेंद्र फडणवीस भूल गये कि वह कितना भी झूठ बोल लें, आखिर में प्रतियोगिता में जीत तो मोदी की ही होगी।
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के आगे भाजपा के सारे नेताओं की झूठ फीकी हो जाती है। छत्तीसगढ़ की जनता के कान भाजपा नेताओं के जुमला और झूठ को सुन-सुन के पक चुकी है। मन की बात हो या चुनाव का मंच झूठ परोसने के अतिरिक्त कुछ आता भी नही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गजनी तो 4 नवम्बर को छत्तीसगढ़ आ रहे है? जो जनता से किये हर वादे को भूल चुके हैं।15-15 लाख रुपया खाता में आएगा, अच्छे दिन आएंगे। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने वादाखिलाफी किया है तो भूलने की बीमारी तो बीजेपी नेताओं को है जैसे गजनी को था।
धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसको पूरा करती है। 2018 में किए वादों में से 95 %वादों को पूरा की है और 2023 के चुनाव में जो वादा किया जा रहा है, वह भी पूरा किया जाएगा।