Saturday, May 17, 2025
नेशनल फ्रंटियर, आवाज राष्ट्रहित की
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार
No Result
View All Result
नेशनल फ्रंटियर
Home मुख्य खबर

मध्य प्रदेश फतह के लिए क्यों जरूरी है महाकौशल!

Jitendra Kumar by Jitendra Kumar
25/06/23
in मुख्य खबर, राज्य
मध्य प्रदेश फतह के लिए क्यों जरूरी है महाकौशल!

google image

Share on FacebookShare on WhatsappShare on Twitter

देश के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. लिहाजा राजनीतिक दलों की नजर इस राज्य पर सीधे बनी हुई है. फिलहाल यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के चेहरे पर काम कर रही है. लेकिन पिछले चुनाव के नतीजों में जनता से शिवराज को नकार दिया था. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए ये चुनाव नाक का सवाल है. बीते चुनाव में कांग्रेस (Congress) सत्ता पर काबिज होने में कामयाबी तो हासिल कर ली, लेकिन इसे ज्यादा दिन तक चला नहीं पाई. ज्योतिरादित्य सिंधिया से पुराने और दिग्गज नेता ने पार्टी का हाथ छोड़ कमल का दामन थाम लिया. लिहाजा कमलनाथ की सरकार ओंधे मुंह आ गिरी और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की कमान मिल गई. लेकिन इस बार बीजेपी किसी भी तरह की कसर छोड़ने की मूड में नहीं.

यही वजह कि जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही Madhya Pradesh की नब्ज को टटोलने में जुटे हैं और ये नब्ज है महाकौशल. आइए जानते हैं कि आखिर मध्य प्रदेश को फतह करना है तो महाकौशल क्यों जरूरी है. दिग्गजों को भी यहां से ही चुनाव के आगाज और जीत का फॉर्मूला दिखाई दे रहा है क्या?

क्या है महाकौशल का गणित?

मध्य प्रदेश में जीत का रास्ता महाकौशल से ही होकर गुजरता है. क्योंकि यहां से ना सिर्फ सीटें बल्कि जातीगत समीकरणों को साधना भी आसान हो जाता है. इसी कारण से राजनीतिक दलों ने महाकौशल को कभी हल्के में नहीं लिया है. चूंकी ये विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है ऐसे में दलों के लिए दम लगाना और भी ज्यादा जरूरी है.

इन हिस्सों के कवर करता है महाकौशल

मध्य प्रदेश को भौगोलिक दृष्टि से देखें तो ये महाकौशल, मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल जैसे हिस्सों में बंटा हुआ है. इनमें से महाकौशल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है भौगोलिक भी और राजनीतिक दृष्टि से भी. ये विंध्य पर्वत श्रृंखला की उत्तरी सीमा से घिरा हुआ है. इनमें मुख्य रूप से प्रदेश के बड़े शहरों में से एक जबलपुर को गिना जाता है. इसके अलावा इस जोन में कटनी, शिवपुरी, छिंदवाड़ा(कमलनाथ का गढ़), नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी प्रमुख रूप से शामिल हैं. नर्मदा नदी इस पूरे जोन से होकर गुजरती है और मध्य प्रदेश में नर्मदा का स्थान गंगा से कम नहीं है. यहां कोई राजनीतिक दल हो नर्मदा के आशीर्वाद से ही फलता फूलता है.

किंगमेकर कहना गलत नहीं

महाकौशल की बात करें तो इस जोन में एक संभाल है, जबकि इस संभाग के अंतर्गत कुल 8 जिले आते हैं. इन जिलों में करीब 40 विधानसभा सीटें हैं जो किसी भी दल के लिए बड़ा नंबर है. यहां से जातियों को साधने के साथ-साथ सीटों पर कब्जा जमाना भी आसान होता है. कमलनाथ ने इसी गढ़ से अपनी जीत को सुनिश्चित किया था. यही वजह है कि बीजेपी की नजरें भी इसी जोन पर गढ़ी हुई हैं. ऐसे में महाकौशल को किंगमेकर कहना गलत नहीं होगा.

महाकौशल में इन बोलियों का चलन

महाकौशल में भाषा या फिर बोलियों की बात की जाए तो यहां पर सबसे ज्यादा खड़ी बोली की चलन में हैं. इसे गोंडी कहा जाता है. इसके अलावा इस अंचल का कुछ हिस्सा महाराष्ट्र से भी सटा हुआ है इसका असर भी यहां रिती रिवाजों के साथ-साथ भाषा में दिखाई देता है. मराठी यहां की दूसरी बड़ी भाषा कही जा सकती है.

आदिवासियों सभ्यता की झलक

महाकौशल में ज्यादातर हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि इस अंचल में प्रमुख रूप से आदिवासी सभ्यता देखने को मिलती है. आदिवासी ही महाकौशल में वोटों को भी नियंत्रित करते हैं. इनके वोट जिस दल की झोली में जाते हैं उसकी जीत लगभग तय मानी जाती है. ऐसे में हर दल आदिवासियों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे और दावे भी चुनाव से पहले जरूर करते हैं.

दिग्गज यहीं से लगा रहे दम

अब तक महाकौशल की एहमियत आप समझ गए होंगे. अब भी नहीं समझें तो इस बात ये अंदाजा लगा सकते हैं कि चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपने-अपने अभियानों की शुरुआत इसी जोन से कर रहे हैं. सबसे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जून में ही जबलपुर पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा और आरती के साथ चुनावी अभियान का आगाज किया. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट पहुंचे और गौरव यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को यहां दो वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर चुनावी शंखनाद बजा देंगे.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About

नेशनल फ्रंटियर

नेशनल फ्रंटियर, राष्ट्रहित की आवाज उठाने वाली प्रमुख वेबसाइट है।

Follow us

  • About us
  • Contact Us
  • Privacy policy
  • Sitemap

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.

  • होम
  • मुख्य खबर
  • समाचार
    • राष्ट्रीय
    • अंतरराष्ट्रीय
    • विंध्यप्रदेश
    • व्यापार
    • अपराध संसार
  • उत्तराखंड
    • गढ़वाल
    • कुमायूं
    • देहरादून
    • हरिद्वार
  • धर्म दर्शन
    • राशिफल
    • शुभ मुहूर्त
    • वास्तु शास्त्र
    • ग्रह नक्षत्र
  • कुंभ
  • सुनहरा संसार
  • खेल
  • साहित्य
    • कला संस्कृति
  • टेक वर्ल्ड
  • करियर
    • नई मंजिले
  • घर संसार

© 2021 नेशनल फ्रंटियर - राष्ट्रहित की प्रमुख आवाज NationaFrontier.