श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीत ली है. लेकिन इस सीरीज में भारतीय बैटिंग लाइन अप में एक्स फैक्टर की कमी दिखाई दी. पहले मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया, रोहित ने भी अच्छी पारी खेली. दूसरे वनडे में केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई लेकिन इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कमी नजर आई. कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखाई दिया जो बल्लेबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ दे. सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके शॉट्स और तेज-तर्रार पारी विरोधी की लय बिगाड़ देती है वहीं दूसरी ओर विराट-रोहित जैसे खिलाड़ी पारंपरिक शॉट्स से रन बनाते हैं यही वजह है कि सूर्या कुछ अलग किस्म के खिलाड़ी नजर आते हैं. ये बात श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल का भी मानना है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताते हुए शुक्रवार को कहा कि इस तरह का आक्रामक बल्लेबाज 30 से 50 रन की पारी से पूरे मैच का रुख मोड़ सकता है. चांदीमल ने कहा, ‘यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में कितना टैलेंट है. मुझे फिर भी लगता है कि सूर्यकुमार यादव वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं.’
शतक के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर सूर्यकुमार
बता दें सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक जमाया था और फिर वनडे सीरीज के दोनों मैचों में उन्हें जगह नहीं मिली. कप्तान रोहित ने इसकी दलील दी कि पिछले साल वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. सूर्या का वनडे परफॉर्मेंस पिछले साल खराब था, शायद इसी वजह से ये खिलाड़ी बाहर बैठा है.
सूर्यकुमार को मौका मिलेगा?
वैसे चांदीमल का मानना है कि सूर्यकुमार यादव के रन एक अलग तरह का असर डालते हैं. उन्होंने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव जैसा खिलाड़ी 30 से 50 रन की पारी से विरोधी टीम को परेशानी में डाल सकता है. उनकी रन बनाने की गति से काफी फर्क पड़ता है इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है.’ अब श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे 15 जनवरी को खेला जाना है. देखना ये है कि सूर्या को मौका मिलता है या नहीं.