नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण की वोटिंग में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. 19 अप्रैल को पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान है. इससे पहले सभी राजनतीकि पार्टियां लोक-लुभावन वादे कर रही हैं. मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रही हैं पर सवाल फर्स्ट टाइम वोटर और युवा वोटर्स का है, वो किस बिनाह पर वोट करें.
इसके लिए सभी दल अपने-अपने घोषणा पत्र में इसका ध्यान भी रख रहे हैं कि फर्स्ट टाइम वोटर को कैसे रिझाया जाए. कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने इस बार अपने घोषणा पत्र का नाम ‘न्याय पत्र’ दिया है. इस न्याय पत्र के जरिए कांग्रेस ने कई वादे किए हैं.
इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने खासकर फर्स्ट टाइम वोटर्स का खास ध्यान रखा है. ऐसे में आपको जानना चाहिए कि आखिर कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में ऐसा क्या है, जो युवा मतदाताओं और फर्स्ट टाइम वोटरों को जरूर पढ़ना चाहिए.
लोक-लुभावन वादे की ये है लिस्ट
- हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार
- 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे, इसके अलावा केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण
- पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां
- गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा
- युवाओं के लिए 5000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड
- अग्निपथ योजना को खत्म करना, परिसरों में मुफ्त और अनलिमिटेड इंटरनेट
- निजी कॉलेजों में दलित, आदिवासी, ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण और भेदभाव के खिलाफ रोहित वेमुला अधिनियम
- छात्रों के लिए एजुकेशन लोन माफ करना, 10 हजार रुपये प्रति माह की खेल छात्रवृत्ति
- दोस्ती, फैशन, भोजन, फिल्म और युवाओं के मौलिक अधिकारों में कोई हस्तक्षेप नहीं – स्वतंत्रता और पसंद का जीवन
- स्वच्छ हवा, स्वच्छ शहर और ग्रीन एनर्जी जॉब्स के लिए पॉलिसी