नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एमएस धोनी के आईपीएल 2024 में पूरे सीजन खेलने की उम्मीद जताई है. फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी की फिटनेस पिछले सीजन से बेहतर है और आईपीएल के 17वें सीजन में धमाल मचाने को तैयार है. फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाने के बावजूद उनकी टीम महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी कप्तान के लिए तैयार नहीं थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच की पूर्व संध्या पर सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई.
चेन्नई की कप्तानी 2022 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी गई थी लेकिन टीम के नाकाम रहने पर फिर धोनी को कप्तान बनाया गया. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा ,‘हम 2022 में एम एस की कप्तानी से अलग होने के लिए तैयार नहीं थे. धोनी को क्रिकेट की जबर्दस्त समझ है लेकिन हम युवा खिलाड़ियों को इस भूमिका के लिए तैयार करना चाहते थे. इस बार हम तैयार हैं. पिछली बार एमएस ने कप्तानी छोड़ी तो हम स्तब्ध रह गए थे क्योंकि हम इसके लिये तैयार नहीं थे. इस बार हमें पता था.’
‘युवाओं पर भरोसा करने का मिला फायदा’
बकौल स्टीफन फ्लेमिंग,‘हम नए कप्तान तैयार करने पर मेहनत कर रहे थे. युवाओं पर भरोसा करने का फायदा मिला है. मैने रुतुराज से कप्तानी के बारे में बात की है. उसके लिए यह शानदार मौका है.’उन्होंने कहा कि आईपीएल से पहले अभ्यास मैचों में धोनी फिट लग रहे हैं और इस बार फिटनेस का कोई मसला नहीं होगा.
जुलाई में 43 साल के हो जाएंगे धोनी
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने कहा,‘एमएस ने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि इस पूरे सत्र में वह खेलेंगे. धोनी की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब ऐसी अटकलें लग रही हैं कि उनका यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. आईपीएल 2023 में माही पूरी तरह फिट नहीं थे और उन्होंने इस लीग के बाद अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके बाद उन्होंने इस आईपीएल के लिए अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है. धोनी जुलाई में 43 साल के हो जाएंगे.