नेशनल फ्रंटियर/उमरिया। बाघों के धरा में आईपीएल सट्टे को संचालित करने वाले आरोपियों को वाइल्ड टाइगर रिसोर्ट में दबिश के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया हैं। शनिवार रात्रि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी, जहां वाइल्ड टाइगर रिसोर्ट के लक्गरी कमरों में मैनेजर के जानकारी में दूसरे जिलों के व्यक्तियों द्वारा बैठकर आईपीएल क्रिकेट पर वेट लगवाया जा रहा था। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में आईपीएल सट्टा खेल में 6 लोगों को गिरफ़्त में लिया गया, वहीं पचपन लाख रुपये के मसरूका की जप्ती की गई।
वाइल्ड टाइगर रिसोर्ट के लक्जरी रूम में हो रहा था खेल :
बांधवगढ़ ताला स्थित वाइल्ड टाइगर रिसोर्ट के रूम 406 व 407 में बैठकर फोन और लैपटॉप के माध्यम से मैनेजर संजय यादव के जानकारी में कुछ व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे थे। मुखबिर के सूचना के बाद एसडीओपी द्वारा सर्च वारंट जारी कर दो टीम गठित कर दबिश दी गई। जहां रिसोर्ट के रूम 406 से चार और रूम 407 से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। कार्यवाही में 2 लैपटॉप, 34 मोबाइल फोन, 2 टेलीविजन, 1 कनेक्टिंग मशीन, 2 पेन ड्राइव, 1 वाइस रिकॉर्डर, 3 कैलकुलेटर, 1 कार्डलेस फोन, 10 मोबाइल चार्जर सहित एक आई 20 कार, 5700/- रुपये नगद सहित IPL के बुकिंग हिसाब तीस लाख इकहत्तर हजार रुपये का मसरूका जप्त किया गया।
सट्टा खिलाने मैनेजर को बताकर किया रूम बुक :
आईपीएल सट्टा के खेल में वाइल्ड टाइगर रिसोर्ट के मैनेजर संजय यादव को बताकर रूम बुक किया गया था। सिवनी निवासी सन्दीप सराटे, जबलपुर निवासी नील कमल प्रजापति, आकाश राजभर, राजेश कुशवाहा, अजय कुमार चक्रवर्ती व नितिन केशरवानी को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्त में लिए गए आरोपियों से पूँछ तांछ के बाद सिवनी निवासी सुशील ठाकुर, तथा जबलपुर से खेल का संचालन कर रहे जबलपुर निवासी संजय यादव व राहुल जाटव को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से और स्वयं की गलत पहचान से आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उमरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए IPL सट्टे के बड़े खेल का भंडाफोड़ किया। वहीं सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को भी गिरफ्त में लिया गया।