मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp एक नए प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है और यह फीचर मोबाइल एप वर्जन के लिए नहीं बल्कि WhatsApp Desktop के लिए आ रहा है। नए फीचर का फायदा यह होगा कि यूजर्स WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन को भी लॉक कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप के मोबाइल एप पर मौजूद है।
WABetaInfo ने नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के डेस्कटॉप वर्जन पर भी यूजर्स एक पासवर्ड सेट कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि ऑफिस में यदि आप सिस्टम पर नहीं हैं तो भी कोई आपके व्हाट्सएप को एक्सेस नहीं कर पाएगा। इस फीचर को कुछ दिनों बाद जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट के साथ नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।
फिलहाल डेस्कटॉप वर्जन के लिए एक ही प्राइवेसी फीचर है। डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करके लॉगिन करना होता है। डेस्कटॉप वर्जन पर लॉगआउट का भी फीचर है। WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन के लिए एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद किसी फोटो को भेजने से पहले उसे ब्लर किया जा सकेगा।
WhatsApp ने हाल ही में मीडिया ऑटो डाउनलोडिंग कंट्रोल फीचर पेश किया है जो कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आया है। पिछले कुछ महीनों से व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप वर्जन पर काफी काम कर रहा है। फोटो ब्लर टूल को पहली बार इसी साल जुलाई में बीटा टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।