देहरादून l केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि यदि उन्हें कहीं जाना होगा, तो वो किसी से चर्चा-वर्चा नहीं करेंगे। बकौल हरक-इस मामले में मैं पक्का ठाकुर हूं। मैं सीधे चला जाऊंगा। फिलहाल कांग्रेस में जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैं पूरी तरह भाजपा को जिताने की तैयारी में लगा हुआ हूं। हर घंटे, हर मिनट भाजपा को जिताने पर फोकस किया जा रहा है।
हरक ने कहा कि फिलहाल वो पूरी तरह भाजपा में हैं। कांग्रेस में जाने के सवाल पर बोले कि उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वैसे यहां गारंटी जीवन की भी नहीं है तो किसी और बात की क्या गारंटी। अभी फोकस इस पर है कि भाजपा की सरकार कैसे बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के फोन उठाने को लेकर मुझ पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसे कांग्रेस के प्रति नरमी से जोड़ा जा रहा है। हरक बोले-मैंने मंत्री होने के नाते जनसमस्या सुनने को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का फोन उठाया। क्या ये गलत किया? बकौल हरक, सरकार में मंत्रियों को सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेताओं के भी फोन आते हैं। ऐसे में मैं हरीश भाई का फोन क्यों नहीं उठाऊंगा? मैं सभी के फोन उठाता हूं। यदि त्रिवेंद्र रावत भी फोन करेंगे, तो भी फोन उठाऊंगा। मैंने हरीश रावत पर कभी व्यक्तिगत कटाक्ष भी नहीं किया।
त्रिवेंद्र रावत के पास फिलहाल कोई काम नहीं : रावत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को लेकर पूछे सवाल पर हरक सिंह ने कहा कि वे फिलहाल सिर्फ विधायक हैं। ऐसे में उनके पास कोई काम नहीं है इसीलिए वो जगह-जगह पेड़ लगाने का काम कर रहे हैं। ये एक अच्छा प्रयास है।
खबर इनपुट एजेंसी से