रायपुर l छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पार्टी में ही विरोध हो रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस में चल रहे इस विवाद को पार्टी आलाकमान जल्द से जल्द निपटाना चाहता है. बताया जा रहा है कि आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बदलने का मन बना लिया है. छत्तीसगढ़ में अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगह टीएस सिंह देव को सीएम बनाया जा सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव को मुलाकात के लिए भी बुलाया है.
दरअसल, 2018 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बहुमत से सरकार बनाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा थी. हालांकि, आलाकमान ने उस वक्त भूपेश बघेल को सीएम बनाया था. जबकि टीएस सिंह देव को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया था. उस वक्त कहा जा रहा था कि पार्टी ने दोनों नेताओं से 2.5 साल साल तक सीएम रहने का वादा किया था. हालांकि, सिंह देव ने इस फॉर्मूले की बात को नकार दिया. वहीं, बघेल का कहना है कि पार्टी कहेगी तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
सिंह देव को कमान देने के पक्ष में राहुल गांधी
सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ये इच्छा जताई है कि भूपेश बघेल को राज्य में अब कमान टीएस सिंह देव के हाथ में सौंप देनी चाहिए. ये सबकुछ बिना किसी विवाद के होना चाहिए.
राजघराने से ताल्लुक रखते हैं टीएस सिंह देव?
टीएस सिंह देव का पूरा नाम त्रिभुवनेश्वर सिंह देव है. वे सरगुजा के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. टीएस सिंह देव भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. वे इससे पहले 2013-18 तक नेता प्रतिपक्ष रहे. उस वक्त राज्य में भाजपा की सरकार थी और रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. सिंह देव राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं.
टीएस सिंह देव अंबिकापुर सीट से विधायक हैं. वे इस सीट से पिछले तीन बार से विधायक हैं. उन्होंने 2018 में इस सीट से भाजपा के अनुराग सिंह देव को मात दी थी. खास बात ये है कि टीएस सिंह देव पहला चुनाव सिर्फ 900 वोट से जीते थे. दूसरा चुनाव 19 हजार वोट से जीते थे. जबकि तीसरे चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 39624 वोटों से मात दी.
घोषणा पत्र बनाने में निभाई अहम भूमिका
बताया जाता है कि 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया था, उसमें टीएस सिंह देव ने अहम भूमिका निभाई थी. इस घोषणापत्र की तारीफ भी की गई थी. इसमें हर वर्ग को ध्यान में रखकर वादे किए गए थे. इसके लिए टीएस सिंह देव ने राज्यभर में हजारों लोगों से मुलाकात भी की थी.
खबर इनपुट एजेंसी से