नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को अब तीन महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में दलों का चेहरा कौन होगा, टिकट का बंटवारा कब होगा जैसे सवाल सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को लेकर हो रही है. पिछली बार की तुलना में बीजेपी ने अब तक चेहरे का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों की सियासी गतिविधियों से बीजेपी के भीतर जो पॉलिटिकल सिनोरियो बन रहे हैं, उसमें कहा जा रहा है कि फिर से कमान देवेंद्र फडणवीस को ही मिल सकती है. यानी चुनाव का फेस फडणवीस ही हो सकते हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 11 साल से बीजेपी की कमान देवेंद्र फडणवीस के पास है. फडणवीस इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे.
देवेंद्र फडणवीस ही चेहरा क्यों, 3 सिनेरियो
जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. लोकसभा के परिणाम ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका दिया था. महाराष्ट्र में बीजेपी 9 सीटों पर सिमट गई. चुनाव परिणाम के बाद विधानमंडल दल के नेता देवेंद्र फडणवीस मीडिया के सामने आए.
देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही. फडणवीस ने कहा कि मैं अब संगठन में काम करना चाहता हूं, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं. हालांकि, 60 दिन बीत जाने के बाद भी फडणवीस का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.
न ही फडणवीस के इस्तीफे पर बीजेपी हाईकमान की तरफ से कुछ कहा गया है.विधानसभा चुनाव में भी अब कम वक्त बचा है. ऐसे में इस बात की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि शायद ही चुनाव से पहले बीजेपी हाईकमान फडणवीस का इस्तीफा स्वीकार करे.
बीजेपी के पास फेस क्राइसिस
महाराष्ट्र में बीजेपी के पास देवेंद्र फडणवीस के मुकाबले वर्तमान में कोई बड़ा चेहरा नहीं है. जो चेहरा है वो भी देश की सियासत में सक्रिय है. मसलन, नितिन गडकरी केंद्र में मंत्री और विनोद तावड़े पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. फडणवीस के पक्ष में जाति भी एक फैक्टर है. वे ब्राह्मण समुदाय से आते हैं, जिसकी आबादी महाराष्ट्र में 8-10 प्रतिशत के बीच है.
इसके अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन के जरिए चुनावी रण में उतरने की तैयारी में है. महाराष्ट्र एनडीए में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की बड़ी हिस्सेदारी है. फडणवीस का दोनों नेताओं से बढ़िया संबंध है. कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले अगर फडणवीस को महाराष्ट्र से हटाया जाता है तो कॉर्डिनेशन में दिक्कतें आ सकती है. सीट बंटवारे समेत कई गुत्थियां अभी महाराष्ट्र में सुलझने बाकी है.
फडणवीस लगातार कर रहे बैठक
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में बीजेपी और गठबंधन के सहयोगियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. सोमवार को फडणवीस ने मराठवाड़ा क्षेत्र से आने वाले बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की थी. महाराष्ट्र में लंबे वक्त से मराठा आंदोलन का मुद्दा गर्म है.
इतना ही नहीं, पिछले हफ्ते फडणवीस ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. फडणवीस कोर कमेटी और गठबंधन के सहयोगियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं. फडणवीस ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी मुलाकात की थी. सभी बैठक और मुलाकात विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में ही हुआ है. ऐसे में फडणवीस के चेहरा होने की चर्चा को इससे और ज्यादा बल मिला है.