आईपीएल 2023 के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चेपॉक में मौजूद हजारों फैंस को निराशा हाथ लगी लेकिन मैच खत्म होने के बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा बयान दिया है जो करोड़ों फैंस को खुश कर सकता है। ये बयान एमएस धोनी की रिटायरमेंट से जुड़ा हुआ है।
इस सीजन की शुरुआत से पहले ही ये अटकलें चल रही हैं कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है और जिस तरह से हर स्टेडियम में धोनी को देखने के लिए फैंस पहुंच रहे हैं और धोनी मैचों के दौरान अपने पुराने किस्सों को याद कर रहे हैं उसे देखकर फैंस का शक यकीन में बदल रहा है कि इस सीजन के अंत के साथ ही एमएस धोनी के आईपीएल करियर का भी अंत हो जाएगा लेकिन शायद ऐसा ना हो क्योंकि स्टीफन फ्लेमिंग का बयान ये बताता है कि धोनी इस सीजन के बाद भी खेलना जारी रख सकते हैं।
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की रिटायरमेंट को लेकर कहा है कि उन्होंने उनसे ऐसा कुछ नहीं कहा है और ना ही धोनी ने कोई भी संकेत दिया है कि वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं। फ्लेमिंग का ये बयान सीएसके फैंस को ये आस दे रहा है कि शायद एमएस धोनी इस सीजन के बाद आगे भी खेलते हुए दिखेंगे। खैर धोनी क्या फैसला लेते हैं ये तो सिर्फ वही जानते हैं ऐसे में हर क्रिकेट फैन यही चाह रहा है कि जो फ्लेमिंग कह रहे हैं वही सच हो।
आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक होने के अलावा धोनी को अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा जब भारत पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा तो धोनी ही कप्तान थे। एमएस धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हुई हैं।