नई दिल्ली। बिहार की राजनीति में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान काफी चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के विलय को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक समाचार चैनल से बात करते हुए पत्रकार ने पूछ लिया कि क्या बीजेपी में अपनी पार्टी का विलय करेंगे?
पार्टी के विलय को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी की तरफ से कोई विलय का प्रस्ताव आया नहीं है और अगर आएगा भी तो इसका सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट हूं कि अपनी पार्टी है और पिता ने खून पसीने से बनाई है। ऐसे में विलय तो नहीं होगा।
चिराग पासवान ने अपने पिता को भी याद किया। उन्होंने कहा, “ऐसा पहली बार है कि जब मैं अकेले चुनाव में हूं। हमेशा पापा का साथ रहता था और उनके अनुभव का लाभ लाभ मिलता था। हम एक बार फिर से अपना पुराना प्रदर्शन दोहराएंगे।”
सभी सीटें जीतेगा एनडीए- चिराग
चिराग पासवान ने बड़ा दावा करते हुए कहा, “बिहार में एनडीए सभी 40 की 40 सीटें जीतेगा।” वही जब राज्य में चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “किसी भी रेस में शामिल नहीं हूं। बस अपनी लकीर खींच रहा हूं। मैं विजन की बात करता हूं और उसे धरातल पर उतारने की कोशिश करता हूं।”
चिराग पासवान ने कहा कि जनता को पता है किसने काम किया है लेकिन लोग श्रेय लेने की होड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता यह बताएगी कि किसने काम किया है। हम एक बड़े लक्ष्य के साथ आए हैं। पीएम मोदी को तीसरी बार जिताना है और इसीलिए साथ हैं। चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार से भी हमारी बहुत अच्छी बातचीत है।
चिराग पासवान ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं धरातल पर पहुंची हैं और आने वाले समय में और ठोस कदम उठाए जाएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती दी जाएगी।